29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सीवरेज का गंदा पानी क्यों फेंका? खाचरियावास ने CM भजनलाल पर लगाया आरोप

पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वाटर कैनन में सीवरेज का गंदा पानी फेंकने का आरोप लगाया है।

1 minute read
Google source verification
pratap singh khachariyawas

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस ने बुधवार को अडानी घूसकांड एवं मणिपुर हिंसा को लेकर राजभवन की तरफ मार्च किया। इस पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को बैरिकेटिंग व वाटर कैनन कर रोकने का प्रयास किया। पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वाटर कैनन में सीवरेज का गंदा पानी फेंकने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार के इशारे पर ही पुलिस-प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए सीवरेज पानी का इस्तेमाल किया है।

खाचरियावास ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा सरकार ने पाप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दुख भी है और आश्चर्य है कि राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री यह बताए कि शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर सीवरेज का गंदा पानी क्यों फेंका गया? सीवरेज का गंदा पानी फेंकने के लिए किसने निर्देश दिए? यदि यह निर्देश सीवरेज का पानी फेंकने के मुख्यमंत्री ने दिए हैं, तो पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जहां भी जाएंगे वहां पर सब जगह उनका घेराव किया जाएगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर के शहीद स्मारक पर केंद्र की मोदी सरकार का विरोध जताने के लिए एकजुट हुए थे। सभा के बाद जब कार्यकर्ता राजभवन कूच करने के लिए निकले, तो उन्हें बीच रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की हुई। इस बीच कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने और स्थिति नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें : ‘जूते पहनकर आए है, सर्वसम्मति से आगे रहेंगे’, पायलट ने खाचरियावास पर ली चुटकी तो मुस्कुराए गहलोत

Story Loader