26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार से खुल जाएगा खाटू श्याम दरबार, आएंगे 30 लाख से अधिक भक्त

Khantu Shyam Temple will open from Monday : श्याम नगरी खाटू में 85 दिन बाद फिर से बाबा के जयकारे गूजेंगे। मंदिर विस्तार की वजह से बंद कपाट सोमवार से खुलेंगे। रविवार शाम जिला कलक्टर अमित यादव की स्वीकृति के बाद मंदिर कमेटी ने सोमवार दोपहर मंदिर के कपाट खोलने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
khatushyamji-village-rajastha_1617989780.jpg

Khantu Shyam Temple will open from Monday : श्याम नगरी खाटू में 85 दिन बाद फिर से बाबा के जयकारे गूजेंगे। मंदिर विस्तार की वजह से बंद कपाट सोमवार से खुलेंगे। रविवार शाम जिला कलक्टर अमित यादव की स्वीकृति के बाद मंदिर कमेटी ने सोमवार दोपहर मंदिर के कपाट खोलने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : Khatushyam ji : तिरुपति बालाजी की तर्ज पर होगी खाटूश्यामजी में दर्शन व्यवस्था


मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालूसिंह चौहान ने बताया कि सोमवार शाम सवा चार बजे से आमजन दर्शन कर सकेंगे। 85 दिन बाद बाबा श्याम के पट खुलने पर सोमवार को खाटू नगरी में भक्तों का रैला रहेगा। इसी महीने 22 फरवरी से बाबा श्याम का मेला भरना शुरू होगा। जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी की ओर से इस बार मेले में 30 लाख से अधिक भक्तों के आने का अनुमान लगाया ज रहा है।

यह भी पढ़ें : खाटू श्याम मंदिर के कपाट खुलने को लेकर ऐसी उड़ी अफवाह कि कमेटी को देनी पड़ी सफाई

नए बदलावों के साथ होगा दीदार
पिछले मेले में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर कमेटी ने व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। इस वजह से मंदिर 85 दिनों से बंद था। भीड़ के दबाव को कम करने के लिए लाइनों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं मंदिर की ओर जाने वाले पांच से अधिक मार्गों से अतिक्रमण भी हटाया गया है।

मंदिर विस्तार का काम पूरा

मेले की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। सोमवार से श्याम मंदिर में भक्त दर्शन कर सकेंगे। मंदिर विस्तार का काम भी लगभग पूरा हो गया है।
अमित यादव, जिला कलक्टर, सीकर