
नए कांग्रेस भवन का शिलान्यास खरगे और राहुल गांधी करेंगे
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांगे्रस कमेटी के मानसरोवर स्थित नवीन भवन के शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग़े तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितम्बर को करेंगे। इस मौके पर वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ अध्यक्ष, मण्डल कांग्रेस कमेटियां, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां, जिला कांग्रेस कमेटियां तथा प्रदेश पदाधिकारियों के संयुक्त सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानसरोवर के अरावली मार्ग एवं वीर तेजाजी रोड़ के मध्य स्थित सभास्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने प्रदेशभर में सम्मेलन में भाग लेने आ रहे कार्यकर्ताओं के आगमन, परिवहन एवं सुविधाओं को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा की। सम्मेलन में प्रदेशभर की बूथ कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, मण्डल, ब्लॉक, जिला कांग्रेस कमेटियों एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ही कांग्रेस परिवार के सदस्य, वरिष्ठ नेता सहित हजारो कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर बूथ कांग्रेस कमेटियों एवं मण्डल कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को परिचय पत्र भी जारी किए जाएंगे।
Published on:
21 Sept 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
