
खटीक समाज ने की कांग्रेस-भाजपा से 5-5 टिकट की मांग
जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव है। इससे पहले कांग्रेस—भाजपा व अन्य दलों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। ऐसे में सभी समाजों की ओर से टिकटों की मांग की जा रही है।
अखिल भारतीय खटीक समाज ने चुनावी माहौल में समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की है। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हरजेश नराणीया और प्रधान महासत्व कैलाश राजोरा में बताया कि दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस व भाजपा से खटीक समाज के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान के लिए 5-5 सीटों की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि ये टिकट नहीं दिए गए तो समाज महापंचायत बुलाएगा और दोनों पार्टियों का बहिष्कार करेगा।
समाज बंधुओं ने रविवार को जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में इस संबंध में एक बैठक भी आयोजित की और बताया कि समाज की उपेक्षा करने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ऐसे में दोनों पार्टियों को चुनावों मे उसका भुगतान करना होगा। समाज बंधु दोनों ही पार्टियों के लोगों को वोट नहीं देंगे।
Published on:
15 Oct 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
