20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्याम मेला: रोडवेज ने उतारी 120 बस, तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन, कई ट्रेनों का विस्तार

खाटूश्यामजी लक्खी मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए राजस्थान रोडवेज खाटू के लिए 120 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसके लिए प्रदेश के 19 जिलों को इन बसों का आवंटन कर दिया गया है।

3 min read
Google source verification
Khatu Shyamji Mela : पैदल निकले लोग तो जयपुर रंगा श्याम रंग में

Khatu Shyamji Mela : पैदल निकले लोग तो जयपुर रंगा श्याम रंग में

जयपुर। खाटूश्यामजी लक्खी मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए राजस्थान रोडवेज खाटू के लिए 120 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसके लिए प्रदेश के 19 जिलों को इन बसों का आवंटन कर दिया गया है। मेला स्पेशल बसों का संचालन 25 फरवरी से 3 मार्च तक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया जाएगा। 25 से 27 फरवरी के बीच सभी बसों का संचालन होगा। रोडवेज के कार्यकारी निदेशक यातायात संजीव कुमार पांडेय ने मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए सीकर आगार के मुख्य प्रबंधक केा मुख्य मेला अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं रेलवे मेले को देखते हुए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है। साथ ही खाटू मेले को देखते हुए कई ट्रेनों का विस्तार किया है।

इन आगारों ने उलब्ध करवाई बसें
खाटू मेले के लिए वैशाली नगर आगार ने 08, दौसा ने 06, भीलवाड़ा ने 12, जयपुर ने 07,अलवर ने 05, मत्सयनगर ने 07, बीकानेर ने 06, सरदारशहर ने 07, अनूपगढ़ ने 06, हनुमानगढ़ ने 05, कोटपूतली ने 04, डीडवाना ने 07, चूरू ने 05, झुंझुनूं ने 08, नागौर ने 07, विद्याधर नगर ने 05, टोंक ने 05, खेतड़ी ने 05 और गंगानगर आगार ने 05 बस उपलब्ध करवाई है।

अधिकारियों की बांटी जिम्मेदारी
खाटू मेले के लिए रोडवेज ने अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बांट दी है। सीकर, झुंझुनूं, राजगढ़,हिसार मार्ग पर व्यवस्था को सुचारू करने के जिम्मेदारी झुंझुनूं के मुख्य आगार प्रबंधक को दी गई है। वे अपने स्तर पर समय सारणी तैयार कर आवंटित बसों का संचालन करेंगे। वहीं खाटूश्यामजी से कोटपूतली, अलवर की जिम्मेदारी मुख्य प्रबंधक कोटपूतली, खाटूश्यामजी से नीमकाथाना मार्ग की जिम्मेदारी मुख्य प्रबंधक खेतड़ी एवं खाटूश्यामजी से जयपुर व दिल्ली मार्ग पर मुख्य प्रबंधक सीकर आगार समय सारणी बनाकर बसों का संचालन करेंगे।

जयपुर से रेवाड़ी, रींगस, सीकर के बीच चलेगी तीन जोड़ी ट्रेन
खाटू श्याम मेले को देखते हुए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर, जयपुर-सीकर-जयपुर व रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल चलाई जाएगी। यह ट्रेन 25 फरवरी से पांच मार्च के बीच चलाई जाएगी। जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 25 फरवरी को जयपुर से प्रतिदिन 09.35 बजे रवाना होकर 14.25 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल 25 फरवरी से रेवाड़ी से प्रतिदिन 15.00 बजे रवाना होकर 19.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेल ढेहर का बालाजी, नींदर बेनाड, चोमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, अमरपुर जोरासी, नारनौल, अटेली व कुण्ड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

—जयपुर-सीकर-जयपुर मेला स्पेशल रेल
जयपुर-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेल 27 फरवरी से जयपुर से प्रतिदिन 11.00 बजे रवाना होकर 13.55 बजे सीकर पहुॅचेगी। सीकर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल 27 फरवरी से सीकर से प्रतिदिन 15.50 बजे रवाना होकर 18.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेल ढेहर का बालाजी, नींदर बेनाड, चोमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, पलसाना, रानोली शिशु व गोरियां स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
—रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल
रेवाड़ी-रींगस प्रतिदिन स्पेशल रेल 25 फरवरी से रेवाड़ी से प्रतिदिन 22.50 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 01.50 बजे रींगस पहुॅचेगी। रींगस-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेल 26 फरवरी से रींगस से प्रतिदिन मध्यरात्रि 02.10 बजे रवाना होकर 05.15 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेल खोरी, कुण्ड, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जयपुर-सादुलपुर-जयपुर का सिरसा तक, जयपुर-लोहारू-जयपुर का बठिण्डा तक विस्तार

खाटूश्याम मेले को देखते हुए जयपुर-सादुलपुर-जयपुर ट्रेन का सिरसा तक एवं जयपुर-लोहारू-जयपुर का बठिण्डा तक विस्तार किया जा रहा है। जयपुर-सादुलपुर-सिरसा स्पेशल रेल का 25 फरवरी से विस्तार किया गया है। 25,26, 28 फरवरी, 02, 03, 04 एवं 05 मार्च को जयपुर से 13.05 बजे रवाना होकर सादुलपुर 18.40 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर 23.30 बजे सिरसा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09706, सिरसा-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 26 व 27 फरवरी, 01, 03, 04, 05, व 06 मार्च को सिरसा से 02.00 बजे रवाना होकर सादुलपुर 05.15 बजे आगमन व 06.10 बजे प्रस्थान कर 11.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
—जयपुर-लोहारू-जयपुर का बठिण्डा तक विस्तार
जयपुर-लोहारू-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 25 फरवरी से पांच मार्च तक जयपुर से 09.50 बजे रवाना होकर लोहारू 15.40 बजे आगमन व 15.45 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे बठिंडा पहुंचेगी।