24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस एमएलए की किताब खोलेगी राज़, देश के लोकतंत्र में आएगा भूचाल!

- चर्चा में निर्दलीय विधायक का दावा, मारवाड़ जंक्शन से विधायक हैं खुशवीर जोजावर, विधानसभा में दिखाई खुद की लिखी सीलबंद किताब, कई 'कड़वी' सच्चाई किताब में होने का किया दावा, सही वक्त पर करवाएंगे विमोचन, आएगा भूचाल  

less than 1 minute read
Google source verification
khushveer singh jojawar Marwar Junction MLA book news

जयपुर।

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने एक किताब लिखी है जिसका विमोचन होने के बाद देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा। राज्य विधानसभा बजट सत्र के दौरान मंगलवार को निर्दलीय विधायक ने सदन में अपनी ये बात रखी। उन्होंने एक सीलबंद किताब को दिखाते हुए कांग्रेस-भाजपा को आड़े हाथ भी लिया।

विधायक जोजावर ने कहा कि उन्होंने 'माई मेमोरी ऑफ दोज डेज' के नाम से एक किताब लिखी है। इस किताब का जिस दिन विमोचन होगा तब देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा। विधायक का दावा है कि इसमें कई ऐसी सच्चाई लिखी हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा।

विधायक जोजावर ने कहा कि इस किताब में मैं ही गवाह हूं, मैं ही गुनहगार हूं। जो लिखा है, सच्चाई को लिखा है। लेकिन मेरे ये समझ में नहीं आ रहा कि इस किताब का विमोचन किससे करवाऊं। विमोचन के लिए ना कांग्रेस में और ना भाजपा में कोई उचित व्यक्ति दिखता है। वक्त आने पर जिला स्तर की ट्रेजरी में इसे रखवाऊंगा। उचित समय आने पर उचित व्यक्ति के हाथ से इसका विमोचन करवाऊंगा।