
जयपुर।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने एक किताब लिखी है जिसका विमोचन होने के बाद देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा। राज्य विधानसभा बजट सत्र के दौरान मंगलवार को निर्दलीय विधायक ने सदन में अपनी ये बात रखी। उन्होंने एक सीलबंद किताब को दिखाते हुए कांग्रेस-भाजपा को आड़े हाथ भी लिया।
विधायक जोजावर ने कहा कि उन्होंने 'माई मेमोरी ऑफ दोज डेज' के नाम से एक किताब लिखी है। इस किताब का जिस दिन विमोचन होगा तब देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा। विधायक का दावा है कि इसमें कई ऐसी सच्चाई लिखी हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा।
विधायक जोजावर ने कहा कि इस किताब में मैं ही गवाह हूं, मैं ही गुनहगार हूं। जो लिखा है, सच्चाई को लिखा है। लेकिन मेरे ये समझ में नहीं आ रहा कि इस किताब का विमोचन किससे करवाऊं। विमोचन के लिए ना कांग्रेस में और ना भाजपा में कोई उचित व्यक्ति दिखता है। वक्त आने पर जिला स्तर की ट्रेजरी में इसे रखवाऊंगा। उचित समय आने पर उचित व्यक्ति के हाथ से इसका विमोचन करवाऊंगा।
Published on:
15 Feb 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
