13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साक्षी, प्रीति, मोनिका, डिम्पल, रीत… फैंस को हो गई कियारा के इन किरदार से ‘प्रीत’

अभिनेत्री कियारा आडवाणी के बॉलीवुड में आठ साल: दुनियाभर के फैंस के साथ खास अंदाज में वर्चुअली मनाया जश्न

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Jun 14, 2022

साक्षी, प्रीति, मोनिका, डिम्पल, रीत... कियारा के इन किरदार से फैंस को हो गई 'प्रीत'

साक्षी, प्रीति, मोनिका, डिम्पल, रीत... कियारा के इन किरदार से फैंस को हो गई 'प्रीत'

जयपुर. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' को रिलीज हुए 25 दिन पूरे हो गए हैं और यह अब भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 171.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। अपनी फिल्म की इस जबरदस्त कामयाबी से वह बेहद खुश हैं। इस खुशनुमा माहौल के बीच 13 जून यानी सोमवार का दिन उनके कॅरियर के लिए एक और खुशी लेकर आया। दरअसल, कियारा की पहली फिल्म 'फगली' को रिलीज हुए आठ साल सोमवार को पूरे हो गए। यह फिल्म 13 जून, 2014 को रिलीज़ हुई थी। कियारा ने अपनी पहली फिल्म 'फगली' के आठ साल के मौके पर 40 से ज्यादा फैन क्लबों से वर्चुअल तरीके से मुलाकात की। असल में, कियारा के पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों फैंस हैं और डिजिटल वर्ल्ड में भी उनके तमाम प्रशंसकों ने फैंस क्लब बना रखे हैं।
कियारा फिल्म दर फिल्म हिंदी सिनेमा में अपनी स्थिति मजबूत करती जा रही हैं। अपने आठ साल के कॅरियर में वह 'एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'कबीर सिंह', 'गुड न्यूज', 'शेरशाह', 'भूल भुलैया 2' सरीखी सफल बॉलीवुड मूवीज में काम कर चुकी हैं। उनकी अगली फिल्म 'जुग जुग जियो' रिलीज की कतार में है और फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

आर्ट वर्क और सॉन्ग्स से जताया प्यार
वर्षों से मिल रहे फैंस के प्यार और सपोर्ट का जश्न मनाने तथा उनका आभार व्यक्त करने के खातिर कियारा ने वर्चुअली प्रशंसकों द्वारा पूछे गए कुछ मजेदार सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान कियारा के फैंस ने उनकी आने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' के सॉन्ग 'नच पंजाबन' का हुक स्टेप चैलेंज भी पूरा किया। बिहार, असम, कोलकाता, जयपुर, रांची, चंडीगढ़ से लेकर बांग्लादेश और तुर्की तक देश-विदेश के इन प्रशंसकों ने अपने आर्ट वर्क और कियारा की फिल्मों के गानों के जरिए अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जाहिर किया। इस दौरान कियारा ने इन सबसे दिल खोलकर बातचीत भी की। इस फैन इवेंट में सबसे कम उम्र की फैन चार साल की एरिना रहीं, जिन्होंने फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कियारा के अभिनय की खूब तारीफ की। बांग्लादेश की आयशा ने एक्ट्रेस से अपने देश आने का अनुरोध किया। फैन समद्रिता ने 'शेरशाह' से डिंपल के रूप में कियारा की दो कलाकृतियों को स्केच किया। कियारा की टीम ने फैंस के साथ केक काटकर बड़े ही खास अंदाज में इस सेलिब्रेशन को पूरा किया।