
कियारा और सिद्धार्थ की शादी में परोसा जाएगा दाल-बाटी-चूरमा, मेहमान उठाएंगे बाजरे की खिचड़ी का लुत्फ
जयपुर। जैसलमेर में स्थित होटल सूर्यागढ़ में इन दिनों दिवाली का माहौल है। बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शाही शादी में शरीक होने के लिए उनके परिवारजनों के साथ कई नामी हस्तियां होटल में पहुंच चुकी हैं। शादी को यादगार बनाने के लिए जहां गीत-संगीत की आलातरीन महफिल का इंतजाम किया गया है वहीं मेहमानों के लिए कई देशों की 100 से ज्यादा किस्म के व्यंजनों की सूची तैयार की गई है। दूल्हा-दुल्हन के हाथों में विवाह की मंगल शुरुआत के लिए मेहंदी रचाई जा चुकी है।
राजस्थानी डिश दाल-बाटी चूरमा भी
इस शाही शादी में मेहमानों के लिए इटेलियन, चाइनीज, अमेरिकन, साउथ इंडियन, मेक्सिकन जैसे विलायती व्यंजनों के साथ राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती व्यंजनों का इंतजाम किया है। 50 से ज्यादा स्टॉल्स पर सैकड़ों वेटर मेहमानों को खाना परोसेंगे। खाने में राजस्थानी डिश के तौर पर दाल-बाटी चूरमा, बाजरे की रोटी और खिचड़ी है तो मिठाई में जैसलमेर की पहचान घोटुवां लड्डू भी परोसा जा रहा है।
चार्टर विमान से पहुंचीं ईशा अम्बानी
शादी में शामिल होने के लिए कियारा आडवाणी की दोस्त और मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी अपने पति आनन्द पीरामल के साथ रविवार रात चार्टर विमान से जैसलमेर पहुंची। ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्म निर्देशक करण जौहर, फिल्म स्टार शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत, फिल्म अभिनेत्री जूही चावला अपने पति जय मेहता, सहित कई सेलिब्रेटीज जैसलमेर पहुंच चुके हैं। जानकारी के अनुसार शादी में भाग लेने के लिए कियारा के परिवार के 10 और सिद्धार्थ के करीब डेढ़ दर्जन सदस्य जैसलमेर आए हैं।
Published on:
06 Feb 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
