
अपह्रत युवक को छुड़वाया, चार आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक के अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए अपह्रत युवक को छुड़वाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (पूर्व) कावेन्द्र सागर ने बताया कि गोनेर रोड लूनियावास निवासी दिनेश जोशी ने रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि 27 मार्च को भतीजा पवन जोशी बाल नगर एच में स्थित मंदिर गया था। वहां से पवन को स्पोर्पियो सवार युवक ले गए। सूचना पर पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए घटना के समय काम में लिए गए वाहन नम्बर का पता लगाकर तकनीकी सहायता से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाकर अपह्त पवन जोशी को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल इन्द्रगढ़ बादयावाला जमवारामगढ़, चन्द्रमोहन, बालकृष्ण कोठया आमेर और महेन्द्र मीणा पालेडा जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहरण के समय काम में ली गई गाड़ी बरामद कर ली।
Published on:
30 Mar 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
