
जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में एक किन्नर ने बच्चे को करीब तीन साल तक बंधक बनाए रखा। बच्चा बापूनगर कच्ची बस्ती का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेश सिखवाल ने थाने में शिकायत दी थी कि एक किन्नर ने एक बच्चे को बंधक बना रखा है। साथ ही अपने साथ रखता है। जिसके बाद पुलिस ने जाकर देखा तो रेशमा उर्फ भीमा नाम के किन्नर ने बच्चे को बंधक बनाया हुआ था।
पुलिस मौके से बच्चे को अपने साथ ले आई और बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। अब पुलिस बच्चे से पूछताछ के आधार पर किन्नर के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है। साथ ही यह भी पता लगा रही है कि कहीं और बच्चे तो किन्नर के पास नहीं हैं।
मंदिर के बाहर से दो बच्चों को बहला कर ले जा रहा था युवक
जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने गंभीर अपराध से जुड़े एक मामले मंे आरोपी को थाने लाने से पहले ही छोड़ दिया। उस पर आरोप था कि वह एक कार्यक्रम के दौरान आठ से दस साल के छोटे बच्चों को अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था। लोगों ने उसे पीटा भी और पीसीआर के हवाले भी किया, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दी गई।
दरअसल रामगढ़ मोड निवासी शेरसिंह अपने किसी परिचित के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बंगाली बाबा गणेश मंदिर में गए थे। मंदिर के बाहर ही एक युवक आया वह दो बच्चों से बात करने लगा और उनको साथ ले जाने लगा। बच्चों ने शोर मचाया तो लोगों ने उसे रोका और पीटा। बाद में पीसीआर के हवाले कर दिया। शेरसिंह ने इस बारे मंे पुलिस थाने में शिकायत भी दी। लेकिन पुलिस ने उसके बाद भी उसे गिरफ्तार करना तो दूर उसे छोड़ दिया। युवक अपना नाम प्रकाश, राहुल और इकबाल बता रहा था।
Published on:
04 Nov 2017 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
