
सोशल मीडिया के जरिए लोग एक-दूसरे के जितना नजदीक आ गए है उतना ही मुसीबतों के पास आ गए है। आए दिन किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के अकाउंट हैक होने की खबरें आती रहती है, जिसमें फेसबुक पर ऐसे किस्से सबसे ज्यादा होते है। हाल ही में एक युवती के फेसबुक अकाउंट को हैक करने का एक मामला सामना आय़ा है, मामला इतना गंभीर हो गया कि युवती ने अपनी जान तक देने की कोशिश की।
आपको बता दें एक हैकर ने एक युवती का फेसबुक आईडी हैक किया और उस पर अश्लील विडियो और कमेंट डाले। कमेंट और विडियो डालने के साथ ही युवती के फोन नंबर भी डाले गए। जब युवती और उसके परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली तो युवती ने जान तक देने की कोशिश की। आखिर परिजनों ने मुहाना थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड, सांगानेर में रहने वाली पीडिता कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। परिजनों ने पूछा तो उनको भी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई। दो दिन पहले युवती ने खुद की जान लेने की कोशिश की। परिजनों ने उसे बचाया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने फेसबुक पर आने वाले सारे कमेंट्स और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के पैरों तले भी जमीन सरक गई। मुहाना थाना पुलिस को जब इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया को ऐसा कोई मामला सामने आया हो। सोशल मीडिया की बढ़ती पॉपुलरिटी लोगों की मुसीबत का सबस भी बनती जा रही है। फेसबुक पर अकाउंट होने के जितने फायदे है उतने ही नुकसान भी सामने आते जा रहे है। ऐसी स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सर्तक और सजग रहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता है। फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
04 Nov 2017 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
