
राजधानी जयपुर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की रीढ़ कही जाने वाली लो फ्लोर बसों के चालक—परिचालकों की हड़ताल से निपटने के लिए गुजरात से ड्राईवर बुलाए गए हैं। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की ठेकेदार फर्म ने रोडवेज की बस चालक मुहैया करवाने वाली गुजरात की फर्म सहारा से ड्राईवर बुलाए हैं।
जानकारी के अनुसार जेसीटीएसएल के सांगानेर डिपो की 187 और विद्याधर नगर बी डिपो की 115 बसों के 250 ड्राईवर और 250 कंडक्टर हड़ताल पर हैं। हड़ताली स्टाफ वेतन और रात्रि भत्ता बढ़ाने, साप्तिाहिक अवकाश देने और वेतन प्रत्येक महीने की पहली तारीख को देने की मांग कर रहा है। जेसीटीएसएल की ठेकेदार फर्म के साथ विवाद का अभी तक कोई हल नहीं निकला है। चालक—परिचालकों की हड़ताल को देखते हुए ठेकेदार फर्म ने गुजरात से 100 से ज्यादा ड्राईवर बुलाए हैं। ये चालक 100 से ज्यादा बसों को डबल शिफ्ट में चलाकर हड़ताली कर्मचारियों की कमी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
जेसीटीएसएल ने रोडवेज से बुलाए चालक -
जेसीटीएसएल खुद शहर में 115 लो फ्लोर बसों का संचालन कर रही है। जेसीटीएसएल प्रबंधन इनमें से 100 से ज्यादा बसों के चलने का दावा कर रहा है। जेसीटीएसएल ने रोडवेज से 70 ड्राईवर्स को बुलाया है। वहीं, रात्रि में चलने वाली 51 में से 49 बसें चलने की बात कही जा रही है।
गैप बढ़ाकर निकाला तोड़ -
लो फ्लोर के स्टाफ की हड़ताल के बाद पैदा हुए हालात को देखते हुए बसों के शिड्यूल को अघोषित रूप से बदल दिया गया है। जहां पर पहले हर 15 मिनट में बस आती थी, अब वहां पर 20 से 25 मिनट बाद बस आ रही है। इसी तरह शहर के बाहरी इलाकों में जाने वाली बसों के शिड्यूल में भी बदलाव किया गया है। वर्जन ठेकेदार फर्म ने गुजरात से ड्राईवर बुलाए हैं। हड़ताल के बाद उपजे हालात से निपटने की कोशिश चल रही है। जेसीटीएसएल प्रबंधन ज्यादा से ज्यादा बसों को चलाकर व्यवस्था को सुचारू बनाने पर जोर दे रहा है।
-नीलिमा तक्षक, ओएसडी, जेसीटीएसएल
Published on:
04 Nov 2017 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
