26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honey trap: राजधानी में चल रहा हनी ट्रैप में फंसाने का खेल,युवती ने एक युवक को बनाया शिकार

अश्लील बातें कर लोगों को हनी ट्रेप में फंसाने के मामलों के बाद अब लिफ्ट के बहाने हनी ट्रेप के मामले सामने आने लगे हैं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Nov 04, 2017

honeytrap

जयपुर

आजकल लोग घर, ऑफिस, पार्क या फिर फुटपाथ, कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक वाक्या राजधानी जयपुर में देखने को मिला है जहां पर लिफ्ट लेने के बहाने महिला ने एक युवक को अपना शिकार बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक जयपुर शहर के बजाज नगर में थाने में युवक ने एक युवती के खिलाफ पर्स और मोबाइल फोन लूटने का मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार डिग्गी रोड निवासी राहुल गुर्जर गोपालपुरा बाइपास से होकर गुजर रहा था।

मौसम ने ली करवट,सर्द हुई सुबह-शाम, दिन में उमस कर रही परेशान

हनी ट्रैप में फंसा युवक

इसी दौरान युवती ने लिफ्ट मांगने का इशारा किया और युवती उसकी कार के सामने आ गई। राहुल ने बे्रक लगाए तो युवती ने उससे लिफ्ट मांगी और कुछ दूरी पर छोडऩे की बात कही। पहले तो राहुल ने मना कर दिया लेकिन युवती ने ऑटो-टैक्सी नहीं मिलने और खुद को बीमार होना बताकर युवक को सुरक्षित जगह तक छोड़ने के लिए कहा।पुलिस के अनुसार राहुल का आरोप है कि युवती ने उसके साथ कार में अश्लील बातें और बदतमीजी की और बाद में झूटे मामलों में फसाने की धमकी देकर उससे पर्स और मोबाइल लूट लिया।

6 फरवरी से पहल फाेन नबंर आधार से लिंक करवाना जरूरी, इस तरह आसानी से करें दाेनाें काे लिंक

पुलिस ने बताया की पर्स में करीब दस हजार रुपए और अन्य दस्तावेज थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है। गौरतलब है कि सांगानेर और सेंट्रल गार्डन के आसपास भी कई युवतियां इसी तरह से युवकों को लिफ्ट हनी ट्रेप में फंसाकर लूटपाट करती है। लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा हैं। कई बार पुलिस कार्रवाई भी करती है। लेकिन अधिकतर मामलों में बदनामी के डर से युवक मामले दर्ज नहीं कराते हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग