
Kirodi Lal Meena
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान विधानसभा में कहा कि बालिकाओं को सम्बल देने के लिए संचालित शुभ शक्ति योजना में बड़ी संख्या में फर्जी आवेदन प्राप्त होने के कारण इनके सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि योजना में प्राप्त आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने पर लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे।
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि विगत 5 वर्षों में श्रम विभाग की 13 योजनाओं में 32.63 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। शुभ शक्ति योजना के तहत 2.46 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें शिकायतें मिली थी। वर्ष 2022 में 2.28 लाख आवेदन लंबित थे जिनको सत्यापित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के दौरान करीब 92 हजार आवेदन गलत पाए गए हैं।
छगन सिंह राजपुरोहित ने पूछा था सवाल
इससे पहले विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने निर्माण कार्य में नियोजित श्रमिकों के लिए भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के लिए लागू योजनाओं का विवरण सदन के पटल पर रखा।
यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
5 वर्ष में कुल 157.63 करोड़ रुपए का दिया गया हितलाभ
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मंडल कोष से शुभशक्ति योजना के अन्तर्गत विगत 5 वर्षों में हितलाभ के रूप में आवेदकों को कुल 157.63 करोड़ रुपए का हितलाभ दिया गया है।
यह भी पढ़ें - राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश
Published on:
24 Jan 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
