
किरोड़ीलाल मीणा को जान से मारने की धमकी, लिखा- जो भी पैगम्बर की गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैया जैसा होगा
Kanhaiya Lal Murder Case में सांसद Kirodi Lal Meena की ओर से सहायता करने पर उन्हें धमकी मिली है। सोमवार को उनके दिल्ली स्थित निवास पर धमकी भरा पत्र भेजा गया जिसमें लिखा है कि किरोड़ी लाल मीणा अब तेरा नंबर है। जो भी पैगम्बर की गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैया जैसा ही होगा। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री व दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर इस धमकी की जांच कराने की मांग की है।
पत्र में लिखा है कि जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा वो बड़ा नेता ही क्यों ना हो उसको अब सबक सिखा देंगे। हिंदुओं का पैरोकार समझकर जहर उगलता रहता है। कुछ दिन पहले भी उदयपुर जाकर अपनी तनख्वाह के पैसे देकर गुस्ताखी करने वालों की मदद की है। ये बड़ी गुस्ताखी की है और हम मुसलमानों को कट्टर तालीबानी कहा है। इसलिए अब तेरा नंबर लेना ही पड़ेगा। इधर, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि उन्हें शाम 4 बजे यह पत्र मिला। इसपर नियमानुसार एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
कादिर अली के नाम से भेजा पत्र
धमकी भरे पत्र के अंत में कादिर अली राजस्थानी लिखा हुआ है। पत्र के साथ पत्रिका की खबर की कटिंग भेजी गई है जिसमें किरोड़ीलाल मीणा के मृतक कन्हैयालाल के घर जाकर उनके परिवार को एक माह का वेतन भेजने का समाचार है। पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने खबर की कटिंग पर इशारा करते हुए लिखा कि यह पढ़कर ही मैने लिखा है आगे दुनिया कुछ और ही पढ़ेगी।
धमकियों से डरने वाला नहीं
मैं इस प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैं लगातार जिहादियों की पोल खोलता रहूंगा। चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए।
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, राज्यसभा सांसद
Published on:
18 Jul 2022 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
