
राजस्थान के दो दिग्गज सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल एक बार फिर चर्चाओं में हैं। हालांकि इस बार इन सांसदों के चर्चा का कारण कोई 'आक्रामक' कार्यशैली नहीं, बल्कि राजनीति से इत्तर 'देवदूत' बनकर आमजन की सुध लेने से जुड़ा है। सांसद किरोड़ी और बेनीवाल के एक ही दिन में दो अलग-अलग वाक्यों में उनकी भूमिका और कार्यशैली को लेकर खासतौर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वाह-वही हो रही है।
सड़क हादसा देख रुके, घायल को पहुंचाया अस्पताल
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को जब सवाई माधोपुर से जयपुर की ओर आ रहे थे, तब बीच रास्ते में एक सड़क हादसा देखकर अपने वाहन को रुकवाया और घायल की सुध लेने उतर गए। सांसद ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए घायल युवक को सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। साथ ही एम्बुलेंस कर्मियों को घायल के उचित इलाज के निर्देश दिए।
इससे पहले सांसद किरोड़ी ने सवाई माधोपुर में एक बालिका के किडनैप मामले में हस्तक्षेप करके पुलिस पर दबाव बनाया, जिसके कुछ ही घंटों के दरम्यान पुलिस ने हरकत में आते हुए बालिका को दस्तयाब कर लिया। बालिका के परिजनों ने सांसद किरोड़ी को हस्तक्षेप करके पुलिस पर दबाव बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इससे जुड़ा एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सांसद की पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।
घायल यात्री की 'हनुमान' ने ली सुध
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल एक ट्रेन यात्री के लिए 'देवदूत' बन गए। दरअसल, रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन में मुखराम सुथार नाम के एक यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई। इसकी जानकारी जैसे ही सांसद बेनीवाल को मिली, वे फ़ौरन हरकत में आए और ट्वीट सन्देश में रेल मंत्रालय और सम्बंधित महकमों को टैग करते हुए उन्हें इस बारे में सूचित किया।
सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ट्रेन संख्या 14708 (रणकपुर एक्सप्रेस) के कोच संख्या S7 में एक नंबर सीट पर यात्री मुखराम सुथार का स्वास्थ्य खराब है, आगामी स्टेशन पर इन्हें उपचार उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित चिकित्सकों को कोच में जाने हेतु निर्देशित करें।' सांसद के ट्वीट के बाद रेलवे के सम्बंधित महकमें भी तुरंत हरकत में आए और यात्री की सुध ली गई।
सोशल मीडिया पर छाई संवेदनशीलता
सांसद किरोड़ी लाल मीणा और सांसद हनुमान बेनीवाल की महज़ 24 घंटे के दरम्यान संवेदनशीलता के दो अलग-अलग घटनाक्रम को लेकर फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। यूज़र्स दोनों सांसदों की राजनीति से इत्तर 'देवदूत' की भूमिका की सराहना कर रहे हैं।
Published on:
20 Oct 2022 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
