24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर: सांसद और मुख्य सचिव मुलाक़ात की ये तस्वीरें आखिर क्यों हो रही हैं वायरल ?

- सांसद-सीएस मुलाक़ात की तस्वीरें हो रही वायरल, फर्श पर बैठे पीड़ा बताने पहुंचे फरियादी, मंत्री अशोक चांदना ने भी जताया दुःख, सोशल मीडिया यूज़र्स भी भड़के, तस्वीरें हुई ट्रॉल, जनता 'फर्श' पर, जनता के नौकर 'अर्श' पर!  

2 min read
Google source verification
Kirodi Lal Meena meeting with CS Usha Sharma Pics Viral

जयपुर।

राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से हुई मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर किन्हीं अन्य वजहों से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। तस्वीरों में जहां सांसद और मुख्य सचिव गद्दीदार सीट पर बैठे दिख रहे हैं, तो वहीं अपनी पीड़ा बताने पहुंचे फरियादी नीचे फर्श पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं।

हैरत और दिलचस्प बात ये है कि फरियादियों के साथ इन फरियादियों की सीएस से मुलाक़ात की तस्वीरें खुद सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए साझा की हैं।

मंत्री चांदना बोले, 'तस्वीर बदलनी चाहिए'
चर्चा का विषय बनी वायरल तस्वीरों पर गहलोत सरकार में खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना भी दुखी नज़र आए। मंत्री चांदना ने अपनी नाराज़गी को एक ट्वीट प्रतिक्रिया में ज़ाहिर किया। तस्वीरों के साथ पोस्ट की गई अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने लिखा, 'यह तस्वीर देखकर दिल दुःख रहा है।यह तस्वीर बदलनी चाहिए।'

फरियादियों को लेकर सीएस के पास पहुंचे थे सांसद
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को रामगढ़ पचवारा के गांव चांदाबास के कुछ ग्रामीणों के साथ मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से मिलने सचिवालय पहुंचे थे। उनका आरोप था कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त गांव के कुछ दबंग लोग, एक दलित बेटी का विवाह संपन्न नहीं होने दे रहे हैं। प्रशासन इनकी सुनवाई नहीं कर रहा है।

डॉ मीणा ने सीएस से कहा कि दबंगों ने इससे पहले भी युवती की दो बहनों के विवाह में अड़चन डाली थी, जिसके बाद थाने में उन्होंने स्वयं तेल की रस्म संपन्न करवाई थी। सांसद ने कहा कि उन्हें सीएस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि विवाह निर्विघ्न संपन्न होगा। सीएस स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होंगीं।

तस्वीरों पर यूज़र्स भी भड़के
सांसद और सीएस के सामने फरियादियों के फर्श पर बैठने की वायरल तस्वीर और मंत्री चांदना की प्रतिक्रिया के पोस्ट पर यूज़र्स ने भी ज़बरदस्त रिएक्ट किया। एक यूज़र ने लिखा, 'अफसर और जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं। उसी जनता को 'फर्श' पर बैठाना और खुद 'अर्श' पर बैठना सही नहीं है।'

वहीं मंत्री की पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा, 'कभी चलते फिरते मुख्य सचिव महोदया से मुलाक़ात हो जाए तो बोलना उनको कि घर आए मेहमान का सम्मान करना चाहिए। फिर चाहे वो गरीब हो या अमीर, दलित हो या सर्वण। साथ ही मुख्यमंत्री महोदय से मुख्य सचिव के इस्तीफ़े की बात भी कीजिएगा।'