9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘किरोड़ी मेरा साडू… मामला तो सॉल्व करना पड़ेगा’, सदन में CM के सामने बोले डोटासरा, कहा- अवैध बजरी खनन पर मौनधारण क्यों?

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर विपक्ष ने भजनलाल सरकार को जमकर घेरा।

2 min read
Google source verification
rajasthan assembly news

Rajasthan Assembly News: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के बाद सोमवार को प्रश्नकाल के साथ हुई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर विपक्ष ने भजनलाल सरकार को जमकर घेरा। इतना ही नहीं मंत्री मीणा के अवैध बजरी खनन को लेकर उठाए सवाल पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में सरकार से जवाब मांगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा में मौजूद रहे।

'CM ने भाई बनकर खोंपा छुरा'- डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल… किरोड़ी वाला मामला तो सॉल्व करना पड़ेगा, मेरा साडू है, मैंने साडू बनाया… साहब और आपको (मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा) दौसा में भाई बनाया था। लेकिन वो कह रहे है, मैं नहीं कर रहा, मुख्यमंत्री ने भाई बनकर मेरी पीठ में छुरा खोंप दिया, ये किरोड़ी की कदर है।

ससंदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बीच में टोका। जिस पर डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ही जवाब दे देंगे। जोगाराम पटेल बोले- देंगे दे समय आएगा तब और मुंह तोड़ जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें : किरोड़ी बीमार नहीं, मजबूर हैं’, सदन में बुलाने की उठी मांग, मंत्री ओटाराम के जवाब देने पर मचा हंगामा

'सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त'- डोटासरा

डोटासरा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री यहीं बैठे है, जब आपका कैबिनेट मंत्री कह रहा रोजाना की बीसलपुर में सात करोड़ की बजरी चोरी हो रही है। उसके बाद भी आप सब मौन धारण किए हुए हो। इसका मतलब पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, मुख्यमंत्री को जवाब देना पड़ेगा। किरोड़ी लाल कहकर गए हैं, वो छोटी बात नहीं है। कैबिनेट मंत्री के कहने के बाद भी आप नहीं सुधरोगे तो राम ही जाने।

यह भी पढ़ें : ‘हमारी तो सरकार ही पर्ची से चल रही है’, मंत्री अविनाश गहलोत का VIDEO वायरल होने पर डोटासरा ने ली चुटकी; अब दी सफाई