
पीएम मोदी के दौरे तक स्थगित रहेगा किरोड़ी का धरना, मगर यह मांग बरकरार
जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 13वें दिन अपना धरना स्थगित कर दिया है। सात दिन में चार पेपर लीक मामलों में डीजी के नेतृत्व में पुख्ता कार्रवाई के आश्वासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 फरवरी को दौसा के प्रस्तावित दौरे के चलते धरना स्थगित किया गया है। मीणा ने साफ चेताया है कि अगर इस समयावधि में पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई तो लाखों लोगों के साथ फिर जयपुर कूच किया जाएगा। किरोड़ी अब भी पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की मांग पर अड़िग हैं। धरने के 13वें दिन जब सरकार की ओर से बातचीत का बुलावा नहीं आया तो किरोड़ी ने युवाओं के साथ जयपुर कूच कर दिया। घाट की गूणी टनल से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी लोग शहीद स्मारक पहुंचे। इसके बाद सरकार का बुलावा आया और मीणा बातचीत के लिए पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे। यहां गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता हुई।
डीजी खुद करेंगे निगरानी
वार्ता के बाद मीणा ने कहा कि आरएएस, सब इंस्पेक्टर, सिपाही रीट और द्वितीय श्रेणी टीचर्स भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए थे। इनके प्रमाण मैंने सरकार को दिए है। मंत्री यादव के साथ वार्ता में तय हुआ है कि डीजी साहब इन सभी मामलों की निगरानी करेंगे। एक—एक बिन्दु पर चर्चा हुई और पुलिस को खुद गंभीर प्रकरण दिखाई दिए है। सात दिन के बाद कोई ना कोई चीज लाकर मीडिया के समने सरकार रखेगी। उन्होंने कहा कि सीएम क्लीन चिट दे चुके हैं कि मेरे राज्य का अधिकारी नेता इन मामलों में शामिल नहीं है। ऐसे में राज्य की एजेंसी के जांच पर असर पड़ेगा। इसलिए सीबीआई जांच की मेरी मांग जारी रहेगी। 12 को पीएम मोदी आ रहे हैं, जब तक हमारा आंदोलन स्थगित कर रहे हैं। इसके बाद नई तिथि पर निर्णय किया जाएगा। इस दौरान सरकार कोई ना कोई कार्रवाई करेगी। इसके बाद भी संतुष्टिपूर्ण कार्रवाई नहीं हुई तो जयपुर कूच किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गहलोत के बयान पर किरोड़ी का पलटवार, सुनिए क्या कहा
दोषी चाहे कितना ही वीआईपी हो, सलाखों के पीछे होगा
गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने वार्ता के बाद कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने जो जांच के बिन्दु दिए हैं, उनकी तथ्यात्मक जांच चल रही है। आगे डीजी की मॉनिटरिंग में जांच होगी। मुल्जिम कितना ही वीआईपी हो, सलाखों के पीछे होगा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने सबसे पहले नकल के विरुद्ध सबसे सख्त कानून राज्य सरकार ने बनाया है। कोई नहीं चाहता है कि पेपर लीक हो। परीक्षा फुल प्रुफ परीक्षा हो। इसके लिए कोई भी सुझाव दे तो सरकार उनका स्वागत करती है।
ई-रिक्शा से पहुंचे किरोड़ी
टनल से निकलने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ई-रिक्शा से शहीर स्मारक पहुंचे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन का जाप्ता पैदल चलता रहा। रिक्शावाले ने किरोड़ी से पैसा भी नहीं लिया।
Published on:
04 Feb 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
