15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किरोड़ी लाल फोन टैपिंग मामला: डोटासरा ने CM से मांगा इस्तीफा; कहा- ‘बेढ़म ने सदन को किया गुमराह’

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फोन टैपिंग को लेकर दिए बयान को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification
Kirori Lal phone tapping statement

Kirori Lal Meena and Dotasara

Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फोन टैपिंग को लेकर एक बार फिर बयान देकर सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग की है।

गौरतलब है कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को सांचौर में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार पर एक बार फिर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने आज सांचौर में माहेश्वरी धर्मशाला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब भी कह रहा हूं कि फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो, सीआईडी बराबर मेरे पीछे लगी हुई है।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा है कि 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अब अविलंब अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर वो राजस्थान की जनता को सच्चाई बताएं। क्योंकि 15 दिन में ये दूसरी बार है जब भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग और जांच एजेंसी CID पर जासूसी का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।'

2 बार लगा चुके सरकार पर संगीन आरोप- डोटासरा

उन्होंने आगे कहा कि किरोड़ी लाल 2 बार सरकार पर संगीन आरोप लगा चुके हैं, भाजपा संगठन आरोपों की पुष्टि कर चुका लेकिन फिर भी गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सदन में फोन टैपिंग से इनकार करके प्रदेश की जनता को गुमराह किया।

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ये संगीन आरोप सीधे आप पर हैं क्योंकि गृह विभाग के आपके पास है, इसलिए आपकी अनुमति के बिना फोन टैपिंग नहीं हो सकती। भाजपा में भारी अंतर्कलह की कीमत प्रदेश की जनता नहीं चुका सकती और न ही आपके झूठे जवाब सुन सकती है। मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें।

पहले भी फोन टैपिंग का लगा चुके आरोप

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इससे पहले भी सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। जिसके चलते गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम को विधानसभा में जवाब देना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यदि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ तो फिर क्या सरकार उनके आरोपों पर कार्रवाई करेगी?

यह भी पढ़ें : ‘मेरा फोन अब भी टेप हो रहा है’, किरोड़ी लाल ने फिर बढ़ाया सियासी पारा; बोले- ‘CID मेरे पीछे लगी है’