
भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन किरोड़ी मीणा और राहुल गांधी में वार्ता
ईआरसीपी, सीएचए, बेरोजगारी, महिला अत्याचार सहित कई मुद्दों को लेकर आंदोलनरत सांसद डॉक्टर किरोड़ी मीणा के प्रतिनिधि मंडल की आखिरकार 20 दिसंबर को राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक तय हो गई है। अलवर में होने वाली इस वार्ता में 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल होंगे।
रात भर राहुल गांधी की सभा के पंडाल में डेरा जमाया:
अलवर के सुरेर (राजगढ़ ) ग्राम के चंद्र सिंह की ढाणी में भारत जोड़ों यात्रा के पंडाल में अपने समर्थकों के साथ राहुल का इंतजार कर रहे किरोड़ी मीणा ने प्रशासन और पुलिस की धड़कनें बढ़ा दी थी। रविवार को लंबी समझाइश के बाद यह तय हुआ कि 20 को प्रतिनिधि मंडल विभिन्न मसलों को लेकर सीधे राहुल गांधी और अशोक गहलोत से चर्चा करेंगे। इससे पहले डॉक्टर मीणा ने अपने समर्थकों के साथ रात भर राहुल गांधी की होने वाली सभा के पंडाल में डेरा जमाए रखा।
अच्छे नतीजे की उम्मीद:
डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है वार्ता के सफल परिणाम निकलेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनका विरोध प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में किसान, युवाओं की बेरोजगारी, दलित आदिवासियों की बदहाली, महंगाई तथा देश में नफरत एवं तनाव का जो मुद्दा बनाया गया है, वे सारी समस्या प्रदेश में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी में 13 जिलों के सभी छोटे और बड़े बांधों को जोड़ा जाए जिससे 13 जिलों की आम जनता को लाभ मिले। अगर इन बांधों को नहीं जोड़ा गया तो आने वाले समय में सिंचाई का पानी तो दूर पीने का पानी नहीं रहेगा।
कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ते का वादा पूरा करें:
मीणा ने आरोप लगाया कि 4 वर्ष पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में और राहुल गांधी ने किसानो के कर्ज माफी का वादा किया गया था इसे तुरंत लागू कर किसानों को राहत पहुंचाने का काम करें। मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सम्पूर्ण कर्ज माफी नहीं करने के कारण किसानों की भूमि व संपत्ति को कुर्की के नोटिस दे दिए है जिससे किसानों को मजबूरन आत्महत्या करनी पड़ी। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी चुनाव के समय बेरोजगारो को 3500 रुपए भत्ता देने का वादा किया था लेकिन राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण वर्तमान में 40 लाख युवा बेरोजगारों परेशान है।
Published on:
19 Dec 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
