29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकिल व आयुर्वेद दवा का सबसे बड़ा बाजार, प्रदेशभर से आते खरीददार

Jaipur City: किशनपोल बाजार वल्र्ड हैरिटेज सिटी का पहला स्मार्ट बाजार बना। यहां स्मार्ट रोड के साथ स्मार्ट फुटपाथ बनाए गए। इसके साथ ही यहां साइकिल व आयुर्वेद दवा का राजस्थान का सबसे बड़ा बाजार है।  

2 min read
Google source verification
साइकिल व आयुर्वेद दवा का सबसे बड़ा बाजार, प्रदेशभर से आते खरीददार

साइकिल व आयुर्वेद दवा का सबसे बड़ा बाजार, प्रदेशभर से आते खरीददार

जयपुर। किशनपोल बाजार वल्र्ड हैरिटेज सिटी का पहला स्मार्ट बाजार बना। यहां स्मार्ट रोड के साथ स्मार्ट फुटपाथ बनाए गए। इसके साथ ही यहां साइकिल व आयुर्वेद दवा का राजस्थान का सबसे बड़ा बाजार है। बाण—मूज के बाजार के नाम से भी इस बाजार की पहचान बनी, लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर बाजार में सुविधाओं का अभाव है। यहां के व्यापारी ही बाजार की समस्याओं को लेकर आहत है।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किशनपोल बाजार को सबसे पहले स्मार्ट बाजार बनाया गया। यहां स्मार्ट रोड बनाने के बाद स्मार्ट फूटपाथ का निर्माण किया गया। वहीं बाजार की गलियों— रास्तों के नुक्कड़ पर छोटे—छोटे गार्डन विकसित किए गए। बाजार के एंट्री पॉइंट पर अजमेरी गेट को विकसित किया गया, यहां बड़ा फाउंटेन लगाया गया, लेकिन अब सब अनदेखी का शिकार हो गए। बाजार में वाईफाई की सुविधा भी नहीं मिल रही।

बाजार में खास—खास
किशनपोल बाजार में करीब 340 दुकानें है। यह बाजार आयुर्वेदिक दवा का सबसे बड़ा बाजार है। यहां आयुर्वेद की सभी तरह की दवा उपलब्ध है। इसके अलावा सबसे पुराना आयुर्वेद का बॉम्बे अस्पताल है। यहां राजस्थान का सबसे बड़ा साइकिल बाजार भी है, जहां हर तरह की साइकिलें मिल जाती है। वहीं इस बाजार में बाण—मूज की कई दुकानें है। इसके अलावा 30 से अधिक ज्वैलरी की दुकानें है। किराना स्टोर के अलावा मिठाइयों की दुकानें भी बाजार की शान है। यहां सबसे पुराना बालिका स्कूल है, जहां अब कॉलेज भी चल रहा है। वहीं एक म्यूजियम है।

कृष्णपोल से बना किशनपोल
जानकारों की मानें तो किशनपोल बाजार का मूल नाम कृष्ण पोल बाजार है। अंग्रेजों के जमाने में यह नाम कृष्णपोल से बदलकर किशनपोल हो गया, जो अभी भी किशनपोल बाजार के नाम से जाना जाता है। जबकि व्यापार मंडल इस बाजार का नाम फिर से कृष्णपोल बाजार करने को लेकर प्रयास कर रहे है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

बाजार में मुख्य समस्या
अजमेरी गेट के एंट्री पोइंट पर फाउंटेन हुआ बंद
दुकानों के बाहर गार्डन बने कचरा पात्र, पौधों की जगह हो रही दिनभर चूहों की धमा—चौकड़ी
साइकिल और रिक्शा चालकों के लिए बनाए ट्रेक पर हो रही गाड़ियों की पार्किंग
कोबल स्टॉन के पाथ-वे भी जगह-जगह से टूटे और उन पर भी अतिक्रमण
बाजार में कनेक्ट अनदरूनी गलियों में कुछ जगह ओपन कचरा डिपो

ये बने परेशानी का कारण
पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं, बारिश में बरामदों में भर रहा पानी
बाजार में महाराजा स्कूल के बाहर, खूंटेटा का रास्ता के नुक्कड, नमक मंडी के बाहर सड़क पर भरता पानी
बाजार में टॉयलेट नहीं
बाजार में 3 जगह कचरा डिपो बने हुए है, जो हटने चाहिए

यह भी पढ़ें: कपड़े खरीदने हो या ड्रायफ्रूट, चले आइए स्मार्ट बाजार

मूलभूत सुविधाएं ही नहीं
किशनपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष खूंटेटा ने बताया कि नाम का ही स्मार्ट बाजार बना दिया, यहां मूलभूत सुविधाएं ही नहीं है। बरामदों से पानी टपकता है। पार्किंग की प्रोपर व्यवस्था नहीं है। बिजली के तार खुले पड़े है। बाजार में टॉयलेट नहीं है। कचरा डिपो अभी भी नहीं हट रहे हैं। बरामदों का पानी निकासी को लगाए गए लोहे के पाइप चोरी हो गए।

Story Loader