16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में रेव पार्टी: आखिर क्या बला है रेव पार्टी, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

राजस्थान के उदयपुर में एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है। पार्टी में महंगी शराब और शबाब का पूरा इंतजाम किया गया था।

2 min read
Google source verification
rave party

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है। पार्टी में महंगी शराब और शबाब का पूरा इंतजाम किया गया था। पुलिस काे पता चला ताे देर रात छापा मारा गया। छापा मारते ही पार्टी में मजा ले रहे करीब 25 युवक तो दीवार कूदकर रफूचक्कर हाे गए। पुलिस ने 8 युवकों और 3 युवतियों को अरेस्ट किया है।

क्या हाेती है रेव पार्टी
आइए अब आपकाे बतााते है रेव पार्टी किस बला का नाम है। दरअसल तेज और धमाकेदार संगीत, नशे से चूर थिरकते युवा, एक दूसरे से टकराते जिस्म, हर तरफ धुआं ही धुआं... रेव पार्टी का नजारा कुछ एेस ही होता है। मदहोशी की महफिल रेव पार्टी में आम लोगों के लिए कोई जगह नहीं हाेती। इनमें ताे केवल ऊंचे तबके के लाेग और रईसजादे ही शामिल होते हैं।

शराब, नाच गाना और सेक्‍स का कॉकटेल
रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, नाच गाना और सेक्‍स का कॉकटेल होता है। ये पार्टियां बड़े ही गुपचुप तरीके से आयोजित की जाती हैं। रेव पार्टी में जिन्हें बुलाया जाता है वे लोग पार्टी के बारे में सर्किल के बाहर के लोगों को जरा भी भनक नहीं लगने देते।

हाई प्रोफाइल रेव पार्टियां नशे के साैदागराें के लिए धंधे की सबसे मुफीद जगह बन गई हैं। मुंबई, पुणे, खंडाला, पुष्कर, जयपुर, उदयपुर और दि‍ल्ली के आसपास के इलाके रेव पार्टियाें के लिए बड़ी मुफीद जगह हैं। पैसेवालाें के आवारा लड़के- लड़कियों की कुत्सित वासनाएं पूरा करने के लिए रात के अंधेरों में इन पार्टियों का आयोजन किया जाता है।

उदयपुर फ्लाइट्स से आई थीं युवतियां
पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस में पहले से ही महंगी शराब मंगा ली गई थी। करीब पांच युवतियों को भी पहले से ही बुला लिया गया था। युवतियां पुणे और मुंबई से वाया फ्लाइट आई थीं। पार्टी संचालकों ने बताया कि युवतियां तीन से चार दिन के लिए उदयपुर बुलाई गई थीं। तीन से चार दिन में प्रत्येक को पचास से सत्तर हजार रुपए की कमाई होनी थी।

कारों में बैठकर भागे युवक
पुलिस ने बताया कि फार्म हाऊस डांगियों का गुडा गांव में स्थित है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है फार्म हाऊस किसी गुजराती परिवार का ही है। फार्म हाऊस में जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस को भी नहीं पता था कि इनती संख्या में वहां लोग मिल सकते हैं। पुलिस ने बताया कि फार्म हाऊस के पास सिर्फ तीन से चार कारें ही थीं। संभवत: पार्टी कर रहे लोगों को पुलिस का डर था इस कारण उन्होंने अन्य कारों को फार्म हाऊस से दूर खड़ा किया था।

राजस्थान में पहले भी सामने आए मामले
करीब डेढ़ साल पहले गोवर्धन विलास पुलिस ने उदय पैलेस होटल पर छापा मारा था। उस समय भी पुलिस ने 83 लोगों को रेव पार्टी के दौरान अरेस्ट किया था। काफी मात्रा में ड्रग भी बरामद की गई थी। वहीं पिछले दिनों उदयपुर पुलिस ने डूंगरपुर जिले में जाकर एक होटल पर कार्रवाई की थी। होटल से करीब पचास लाख रुपए कैश बरामद किया था और दस करोड़ रुपए के हिसाब की पर्चियां भी बरामद की गई थीं। करीब पचास लोगों को अरेस्ट किया गया था। सभी गुजरात के रहने वाले थे।