
adding name in voter list 2019
जयपुर। अगर आपकी शादी एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में हुई है, या विधानसभा क्षेत्र बदला है, तो आपको अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र में नाम रजिस्टर करवाना पड़ेगा। साथ ही यदि आपका नाम मतदाता सूची में न हो या गलत हो, तो आप उसको ठीक करवा सकते हैं या नाम जुड़वा सकते हैं।
कैसे स्थानांतरित करवाएं और जुड़वाएं अपना नाम (Add Name in Voter List in Rajasthan)
फार्म 6: अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप फार्म 6 भरकर नाम जोड़ने का आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको सभी जानकारी पूरे विस्तार के साथ सही भरनी होती है।
फार्म 7: अगर आपका निवास स्थान बदल गया है और आप मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए इस फार्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
फार्म 8: इस फार्म के माध्यम से आप नाम बदलने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फार्म 8ए: इस फार्म का आवेदन आप स्थान परिवर्तन के लिए कर सकते हैं।
मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद भी जुड़वा सकते हैं अपना नाम
अगर आपके क्षेत्र की मतदाता सूची प्रकाशित हो गई है और आप नाम जुड़वाने से चूक गए हैं तो मायूस न हों आपके पास अभी भी मौका है। कानून के तहत आने वाले चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख तक मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए वे अपनी निकटतम मतदाता पंजीकरण कार्यालय में जाकर उचित फार्म के साथ आवेदन करें।
कैसे जांचे मतदाता सूची में अपना नाम (Check My Name in Voter List)
एक जागरूक मतदाता होने के नाते ये आपका दायित्व है कि आप इस चुनाव से पहले अपने क्षेत्रों के मतदाता पंजीकरण कार्यालय जाकर मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कर जांच लें। हालांकि निर्वाचन आयोग ने कई शहरों के मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जांचने का विकल्प बतौर वेबसाइट और मोबाइल पर भी देना शुरू किया है। इसके लिए
-Chief Electoral Officer की आॅफिशियल वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ पर जाएं
-Search Name in Electoral Roll पर क्लिक करें
-पूछी गई डीटेल्स भरें
-आपका नाम होने पर डीटले दिखाई देंगी
-नाम ना होने पर आपको नाम जुड़वाना होगा
स्थान परिवर्तन के लिए ये करें (Change Address in Voter ID)
-https://nvsp.in/forms/ पर जाएं
-'निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन' विकल्प चुनें और फॉर्म भर कर सबमिट करवाएं
-शादी के बाद विधानसभा क्षेत्र बदला हो तो 'किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन' विकल्प चुनें
Updated on:
11 Mar 2019 10:36 am
Published on:
16 Oct 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
