15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए रविवार को शहर के कौनसे क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी

सुधार कार्यों के कारण निम्न क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी |

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Riya Kalra

Jun 17, 2023

जानिए रविवार को  शहर के कौनसे क्षेत्रों में  बिजली बंद रहेगी

जानिए रविवार को शहर के कौनसे क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी

क्षेत्र : शिवाजी नगर , बिलाल मस्जिद , टाटा नगर , गुर्जर कॉलोनी , कल्पतरु शोपिंग सेंटर , रेलवे, पटेल नगर , सतीमाता मंदिर , पेंटर कॉलोनी, भगवती प्लाजा , बलाई बस्ती ,राणा कॉलोनी , शास्त्री नगर सर्किल एवं आस पास का प्रभावित क्षेत्र| समय : सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक

क्षेत्र : हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 5 , सुभाष नगर , धन जी पान वाला , राष्ट्रपति मैदान बाजोरिया स्कूल ,शास्त्री नगर सर्किल , शास्त्री नगर कब्रिस्तान , सिन्धु नगर ,मोहनदास चौक एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र |
समय : दोपहर 12 से दोपहर 2 तक

क्षेत्र : फिरदोस मस्जिद ,कब्रिस्तान ,90 फीट रोड, रूबी एन्टर प्राइजेज ,आर.के. रेस्टोरेंट,ग्रीन पार्क , गुजराती पार्क ,संजय नगर ,राजीव नगर ,भट्टा बस्ती , खान मेडिकल , पीर जी की चक्की ,भोम्या बस्ती हाउसिंग बोर्ड ,रामनगर थाना एवं आस पास का प्रभावित क्षेत्र |
समय : दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक

क्षेत्र : शिवाजी नगर , भट्टा बस्ती,सेक्टर 5, 90 फिट रोड , बिलाल मस्जिद एवं आस पास का प्रभावित क्षेत्र |
समय : शाम 4 से शाम 6 बजे तक

क्षेत्र : एपिप जोन में एच -27 से एफ -110 और उसके आस-पास के क्षेत्र में।

एपिप गारमेंट जोन में एफ-111 से एफ-139, एच-140 से ई-321, ई-322 से जी-360 और एच-774, एच-779, फायर ब्रिगेड कार्यालय और इसके आसपास
के क्षेत्र में।

फेज-1 में ई-1 से ई-9, जीनस, नफा नुक्सान, आईओसीएल, बीपीसीएल पेट्रोल पंप और इसके आस-पास का क्षेत्र।

फेज-1 में जी-147 से एच-325, लक्ष्मी भोग आटा यूनिट, शॉपिंग सेंटर, एसबीआई बैंक के पास, एफ-220 से जे-314, सेंट्रल वेयर हाउस, एच-326 से एच-345, अमोल फार्मास्यूटिकल्स, निफ्टी, स्वराज कॉलेज, जेसी एंटीक, कमल एंड कंपनी, जयपुर वूलन , ऑटो लाइट यूनिट, सतनाम मोटर्स, जी-545 से जी-557, एच-662 से एच-668, जैन अरिहंत कोल्ड स्टोरेज, ओम एनएमएच शिवाय यूनिट, जेनपेक्ट, टेलीपरफॉर्मेंस और इसका आसपास का क्षेत्र।

इलेक्ट्रॉनिक जोन में एच-374 से एच-518 और इसके आस-पास के क्षेत्र में।

जेएनआईटी फीडर में 132 जीएसएस कॉलोनी, गीता ग्लोबल स्कूल, जेएनआईटी कॉलेज, वाईआईटी कॉलेज, केदावत अस्पताल, चोखी ढाणी होटल, अंबर विलास, जसोदा देवी कॉलेज, साउथ वाटर पार्क और इसके आसपास के क्षेत्र में।

समय : सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक।