
jda jaipur
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ई-नीलामी प्रक्रिया को लोकप्रिय बनाने के लिए एक नवाचार शुरू किया गया है। इसके तहत आमजन को जेडीए प्रोपर्टी के साथ ई-नीलामी प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर नीलामी सूचना शिविर लगाए जा रहे हैं। जेडीए की ओर से आज सुबह 10 बजे से न्यू आतिश मार्केट में नीलामी सूचना शिविर आयोजित किया जा रहा है। जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि ये आमजन को ई—नीलामी की प्रक्रिया से जेडीए संपत्तियों को खरीदने में कोई परेशानी न हो इसके लिए जून और जुलाई के माह में ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये शिविर करधनी, चित्रकूट, आतिश मार्केट, सालिगरामपुरा और रिंग रोड क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे। शिविर में जेडीए परिसंपत्तियों, ई-नीलामी प्रक्रिया, भुगतान समय एवं भुगतान में छूट, भूखण्ड की लोकेशन आदि की विस्तृत जानकारी तकनीकी अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इच्छुक खरीददार शिविर में आकर संपत्ति के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Published on:
20 Jun 2020 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
