
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में आज देशभर के बड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। डॉक्टर्स सुबह से जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजधानी जयपुर में भी इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टर्स का विरोध-प्रदर्शन जारी है। जयपुर में ब्लैक रिबन बांधकर रेजीडेंट डॉक्टर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉक्टर मनोहर सियोल ने बताया कि एसएमएस अस्पताल, जनाना अस्पताल, गणगौरी अस्पताल, जयपुरिया व अन्य अस्पतालों में रेजीडेंट ब्लैक रिबन बांधकर विरोध जता रहे हैं।

डॉक्टरों की मांग है कि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाएं। इस मामले की पारदर्शी तरीके से जांच हो और केस सीबीआई को सौंपा जाएं। घटना का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस बर्बरता या दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। शांतिपूर्वक विरोध करने के उनके अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए।

आज शाम को रेजीडेंट डॉक्टर्स की मीटिंग में तय होगा कि कल रेजीडेंट्स स्ट्राइक पर जाएंगे या नहीं। अगर स्ट्राइक का निर्णय हुआ तो कल प्रदेशभर में रेजीडेंट्स स्ट्राइक पर चले जाएंगे। चिकित्सा विभाग को मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ेगी, ताकि रेजीडेंट्स की स्ट्राइक के बाद सरकारी अस्पतालों के हालात नहीं बिगड़े।

देश में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है। मृतक डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी। एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा देता हूं। मुझे पसंद नहीं कि भविष्य में किसी के साथ इस तरह की घटना हो।