
कोटा व जयपुर में डेंगू मरीजों से बिगड़े हालात, चिकित्सा विभाग ने किया अलर्ट, कहा : चिकित्साकर्मी नहीं छोड़े मुख्यालय
जयपुर। प्रदेश में मानसून खत्म हो गया है। मौसम में बदलाव हो रहा है। ऐसे में मौसमी बीमारियां बढ़ गई है। वहीं डेंगू के मामले अब भी कम नहीं हुए है। कोटा व जयपुर डेंगू—मलेरिया के हॉट स्पॉट बन गए है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी डेंगू—मलेरियां के मामले बढ़ रहे है। बढ़ते केसों ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
प्रदेश में डेंगू के 9 हजार से ज्यादा मरीज है। इनमें से सबसे ज्यादा केस कोटा में है। कोटा में डेंगू के इस साल में अब तक 1539 और जयपुर में 1521 डेंगू के मरीज मिले है। वहीं अन्य जिलों में भी डेंगू के मरीज मिल रहे है। डेंगू—मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए
एसीएस हेल्थ शुभ्रा सिंह ने गुरुवार को बैठक बुलाई। जिसमें शुभ्रा सिंह ने चिकित्साधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों के मामले बढ़े हैं। ऐसे में प्रदेशभर में जांच, उपचार एवं रोकथाम सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का माकूल इंतजाम हो। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। उन्होंने चिकित्साकर्मियों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में मौसमी बीमारियों के केस ज्यादा हैं, वहां स्थिति नियंत्रण में आने तक संबंधित संयुक्त निदेशक का मुख्यालय उसी जिले में रहेगा।
एसीएस ने कहा कि अधिकारी मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तक पर्याप्त इंतजाम करें। ताकि जिला अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम हो और अस्पतालों में बैड की कमी नहीं रहे। पर्याप्त मात्रा में जांच किट एवं दवाओं की उपलब्धता हो। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के पॉजिटिव केस पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र में निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार सभी गतिविधियां की जाएं। वार्डवार पायरेथ्रम स्प्रे का छिड़काव एवं फोगिंग नियमित रूप से करवाई जाएं।
दोनों जगह निगम फेल...
जयपुर और कोटा में मच्छरों के लार्वा पनपने से सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। मानसून के साथ ही डेंगू मलेरिया के मरीज आना शुरू हो गए थे। ऐसे में निगम की टीम को फोगिंग व स्प्रे का छिड़काव कर रोकथाम के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कोटा और जयपुर दोनों जगह निगम की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिसकी वजह से दोनों जगह डेंगू का हॉट स्पॉट बन गई।
Published on:
20 Oct 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
