वादा किया था रोजीरोटी देने का, जमीन पर काट दिए प्लॉट
कोटा में वर्षों पहले बंद जेके समूह की फेक्ट्रियों की 2500 करोड़ रुपए की जमीनों को बंद फेक्र्टियों के श्रमिकों की रोजीरोटी शुरू करने के नाम पर एक बडे औद्योगिक समूह ने लेकर बडे घोटाले को अंजाम दिया है। इस बडे औद्योगिक समूह ने जमीन लेते समय बेरोजगार हुए श्रमिकों को रोजगार और पुर्नवास देने का वायदा किया और 227 एकड जमीन लीज पर ले ली। लेकिन भाजपा सरकार के समय विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक कुछ दिन पहले 227 एकड जमीन का भू उपयोग परिवर्तन करा कर यहां आवासीय कॉलोनियां काटी जा रही है। मामाल उद्योग मंत्री के पास पहुंचा तो अब इस मामले की पूरी रिपोर्ट उद्योग विभाग के अफसरों से मांगी गई है।
अक्टूबर 2018 में चैंज कराया लैंड यूज
जानकारी के अनुसार जेके समूह की बंद पडी फेक्ट्रियों को वर्ष 2007 में एक बडे उद्योगिक समूह को सरकार ने शर्तों के साथ लीज पर दिया गया था। शर्तों के अनुसार समूह ने सरकार को इस बात की सहमति दी थी कि समूह बंद उद्योगों को फिर से शुरू करेगा और बेरोजगार हुए श्रमिकों को रोजगार देगा। लेकिन समूह ने लीज समझौते का पालन नहीं किया और सब डिवीजन में 267 एकड़ जमीन के लैंड यूज के लिए आवेदन किया। सब डिवीजन से लेकर रीको के जयपुर में बैठे अफसरों ने देरी नहीं की और आनन—फानन में इस जमीन लैंड यूज चैंज कर दिया।
1996 में बंद हुआ जेके प्लांट,6 हजार कर्मचारी बेरोजगार
जानकारी के अनुसार कोटा में जेके प्लांट 1996 में कर्मचारियों की छंटनी के बाद बंद कर दिया गया। प्लांट बंद होने से जेके प्लांट और अन्य सहयोगी कंपनियों में काम कर रहे 6 हजार कर्मचारी बेरोजगार हो गए। वर्ष 2007 में बडे औद्योगिक समूह को बंद प्लांट की 227 जमीन ली लीज पर ली और अक्टूबर 2018 में इस जमीन को आवासीय उपयोग के लिए काम में लिया जाने लगा।
2500 करोड़ का घोटाला
जानकारी के अनुसार बडे औद्योगिक समूह को जेके प्लांट की 227 एकड़ जमीन लीज पर दी गई। वर्तमान में इस जमीन की कीमत 2500 करोड़ है। औद्योगिक समूह ने लैंड यूज चैंज कराने के बाद इस जमीन पर आवासीस प्लाट काट कर कॉलोनियां बसाना शुरू कर दिया है। जिसका विरोध भी स्थानीय लोगों और वर्षों पहले बेरोजगार हुए श्रमिकों ने शुरू कर दिया है।
कांग्रेस विधायक ने लिखी चिठठी,मंत्री ने शुरू करवाई जांच
कांग्रेस विधायक भरतसिंह कुंदनपुर ने भाजपा सरकार से समय हुए बडे घोटाले की जांच की शिकायत उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा से पत्र लिख कर की है और इस घोटाले की जांच करवाने का आग्रह किया है। विधायक भरत सिंह कुंदनपुर का पत्र मिलने के बाद मंत्री परसादी लाल मीणा ने उद्योग विभाग के अफसरों से इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है।
Published on:
04 Sept 2019 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
