9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kotputali : बिजली का झुका पोल दे रहा हादसे को न्यौता, ले सकता है जान, जिम्मेदार बेखबर

कोटपूतली-बहरोड़ नगर परिषद पार्क और बड़ के बालाजी मंदिर के सामने मुख्य सड़क किनारे कई दिनों से टेढ़ा होकर खड़ा विद्युत पोल आमजन के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

May 19, 2025

- दुकानदारों और राहगीरों पर हर पल मंडरा रहा खतरा

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ नगर परिषद पार्क और बड़ के बालाजी मंदिर के सामने मुख्य सड़क किनारे कई दिनों से टेढ़ा होकर खड़ा विद्युत पोल आमजन के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इस पोल के ठीक नीचे रेहडी-पटरी वाले अपनी दुकानें सजाए बैठे हैं और दोनों तरफ मिठाई की दुकानें भी हैं, जिससे यहां दिनभर लोगों की आवाजाही लगी रहती है। मुख्य बाजार की यह सड़क हर वक्त व्यस्त रहती है। राहगीर, स्कूली बच्चे, महिलाएं व वाहन चालक यहां से हर पल गुजरते हैं लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही इस जानलेवा खतरे को नजरअंदाज किए हुए है। किसी दिन यह झुका पोल गिरा तो एक बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय व्यापारियों और आमजन ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

क्या हादसे के बाद ही जागेगा प्रशासन?

झुका हुआ पोल केवल उस पर बंधे बिजली के तारों की सपोर्ट के कारण अटका हुआ हैं और तेज हवा में खंभा हिलता भी है जो खतरे को और बढ़ा रहा है। लोगों में डर का माहौल है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरणी नींद में सोए हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस पोल को हटाकर नया पोल लगाने की मांग की है ताकि कोई दुर्धटना होने से पहले ही रोकी जा सके।