15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kotputali : जिले में शुरू हुआ अभय कमांड का हाइटेक सुरक्षा नेटवर्क

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराध पर लगाम लगाने और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अभय कमांड सेंटर के तहत सीसीटीवी निगरानी नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी अभय कमांड (प्रशासन) ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर अब तक 35 पोल पर 95 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं जबकि 250 कैमरों का लक्ष्य जल्द ही पूरा किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Mar 18, 2025

- 250 सीसीटीवी कैमरों से रहेंगी मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर स्मार्ट नजर

- अब तक 35 पोल पर अभय कमांड के 95 कैमरे स्थापित, जल्द ही पूरा होगा लक्ष्य

- लाडली सुरक्षा योजना के तहत भी होगी हाईटेक निगरानी

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराध पर लगाम लगाने और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अभय कमांड सेंटर के तहत सीसीटीवी निगरानी नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी अभय कमांड (प्रशासन) ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर अब तक 35 पोल पर 95 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं जबकि 250 कैमरों का लक्ष्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। 100 स्थानों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है जिनमें से 88 स्थानों का चयन कर लिया गया है। इनमें से 83 स्थानों पर पोल स्थापित हो चुके हैं जबकि शेष 12 स्थानों के लिए पुलिस विभाग द्वारा चिन्हीकरण किया जाना शेष है। इन हाईटेक कैमरों के जरिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी।

लाडली सुरक्षा योजना के तहत भी बढ़ेगी सतर्कता

महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाडली सुरक्षा योजना के तहत 80 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिला नोडल अधिकारी अभय कमांड (पुलिस ) वैभव शर्मा ने बताया कि बालिका विद्यालयों, कॉलेजों, छात्रावासों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

समन्वय से होगा स्मार्ट निगरानी सिस्टम लागू

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से कार्य को गति दें। जेवीवीएनएल को पोल्स पर जल्द बिजली कनेक्शन और मीटर लगाने, पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई को इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ओएफसी केबल बिछाने और पुलिस विभाग को कैमरों की दिशा व व्यू चेक करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इसकी मोनिटरिंग हेतु अभय कमांड केंद्र के स्थान के चिन्हीकरण हेतु उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार चौधरी से समन्वय कर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए।

जल्द पूरा होगा हाईटेक सुरक्षा नेटवर्क

एडीएम ओमप्रकाश सहारण के मुताबिक जिले के उपखण्ड/नगरपालिका/ब्लॉक स्तर पर आवश्यकता अनुसार स्थानों का समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं अभय कमाण्ड समिति से 375 स्थानों को चिन्हित करा लिया गया है और सूची सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग मुख्यालय जयपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु भिजवाई गई है। उन्होंने बताया की अभय कमाण्ड के तहत कैमरा पोल लगाने का कार्य मैसर्स टेक्नोसिसइन्टीग्रेटेड सॉल्यूशन प्रा. लि. एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी हेतु मैसर्स सावित्री टेलिकॉम प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है। जिला प्रशासन की योजना जल्दी ही सभी 250 सीसीटीवी कैमरों की स्थापना का कार्य पूरा करने की है। इससे क्षेत्र में स्मार्ट निगरानी सिस्टम तैयार होगा, जिससे अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी। बैठक में विद्युत विभाग, पीएचईडी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, उपनिदेशक सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग एवं जिला नोडल अधिकारी, अभय कमांड (तकनीकी) सुनील कुमार मीणा, नगर परिषद् व एनएचएआई के अधिकारी और मैसर्स टेक्नोसिस व मैसर्स सावित्री टेलिकॉम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।