22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kotputali : अवैध खनन पर सख्त एक्शन : खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अवैध खनन व खनिजों के अवैध निर्गमन पर नकेल कसते हुए खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मांढण तहसील क्षेत्र में अचानक की गई छापेमारी में स्लेटस्टोन और बजरी का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

May 16, 2025

- दो ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज, लगाई 1,55,500 रुपए की शास्ति

जयपुर। प्रदेश में अवैध खनन के ​खिलाफ लगातार अ​भियान जारी है। खनिज विभाग लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। साथ ही अवैध बजरी व पत्थर ले जाने वालों पर लगातार एक्शन ले रहा है व जुर्माना लगा रहा है।

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अवैध खनन व खनिजों के अवैध निर्गमन पर नकेल कसते हुए खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मांढण तहसील क्षेत्र में अचानक की गई छापेमारी में स्लेटस्टोन और बजरी का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया। कार्यवाही के दौरान जब्त किए गए वाहनों को मांढण थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। खनिज विभाग ने अवैध खनन में संलिप्त इन वाहनों पर कुल 1,55,500 रूपए की शास्ति लगाई है। साथ ही अवैध खनन एवं निर्गमन करने वालों के खिलाफ पुलिस थाना मांडण में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। सहायक खनिज अभियंता के अनुसार विभाग द्वारा आगे भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेगी।