21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन की आड़ में मोदी सरकार का विरोध ही कांग्रेस का मुख्य एजेंडा-दियाकुमारी

कृषि बिल पर मचे सियासी घमासान के बीच सांसद और प्रदेश महामंत्री दियाकुमारी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है। कृषि बिल को लेकर दियाकुमारी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश में जो राष्ट्र विरोधी माहौल तैयार किया जा रहा है वो अक्षम्य अपराध है, सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस इस तरह के ओछे हथकंडे अपनाएगी, कभी कल्पना नहीं की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 16, 2020

किसान आंदोलन की आड़ में मोदी सरकार का विरोध ही कांग्रेस का मुख्य एजेंडा-दियाकुमारी

किसान आंदोलन की आड़ में मोदी सरकार का विरोध ही कांग्रेस का मुख्य एजेंडा-दियाकुमारी

जयपुर।

कृषि बिल पर मचे सियासी घमासान के बीच सांसद और प्रदेश महामंत्री दियाकुमारी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है। कृषि बिल को लेकर दियाकुमारी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश में जो राष्ट्र विरोधी माहौल तैयार किया जा रहा है वो अक्षम्य अपराध है, सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस इस तरह के ओछे हथकंडे अपनाएगी, कभी कल्पना नहीं की थी।

कृषि बिल से किसान खुश है लेकिन झूठ बोलकर कांग्रेस किसानों को बरगला रही है। सांसद ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में मोदी सरकार का विरोध ही कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों का मुख्य एजेंडा है। कांग्रेस में हिम्मत है तो खुद के दम पर आंदोलन चलाएं किसानों के कंधे पर बंदूक रख कर मां भारती को छलनी नहीं करें। दियाकुमारी ने कहा कि क्षेत्र के सैंकड़ो किसानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे अवगत कराया है कि मोदी सरकार किसानों के हित में अच्छा कार्य कर रही है, उन्हें कृषि बिल से कोई आपत्ति नहीं है। सरकार ने जब बोल दिया है कि न्यूनतम खरीद मूल्य के प्रावधान में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है तो यह बात कांग्रेस के समझ में क्यों नहीं आती। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक जो भी कार्य किए हैं चाहे जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने से लेकर तीन तलाक, राम मंदिर या सीएए का मुद्दा हो, कांग्रेस के पेट में दर्द शुरू हो जाता है।