21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्माष्टमी: कहीं रजवाड़ी आभूषण तो कहीं विदेशी फूल, जानें जयपुर में ठाकुरजी का कैसा होगा खास श्रृंगार

जन्माष्टमी पर जयपुर के मंदिरों में होंगे यह खास आयोजन, मध्यरात्रि में प्रगटेंगे कान्हा,उत्सव का उल्लास, आठ योग संयोग रहेंगे खास

2 min read
Google source verification
govind dev ji

जयपुर. जगत के पालनहार भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का प्राकट्य शुक्रवार को मध्यरात्रि में विभिन्न योग संयोगों में होगा। हवाईगर्जनाओं, गगनभेदी जयकारों के साथ कान्हा जन्म की घोषणा होते ही चहुंओर उल्लास और उमंग का माहौल नजर आएगा। कान्हा के लिए पालना, पोशाक, मुकुट, बंशी, मोर पंख करधनी सहित सजाने का सभी साजो सामान तैयार किया। बच्चे कान्हा, राधा, सखी, बलराम और गोपी ग्वाले के स्वरूप में आए।


दिनभर दर्शनों के लिए भक्तों का रैला
गोविंददेवजी, कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा, इस्कॉन मंदिर गोपीनाथ जी, राधा दामोदर, लाड़लीजी, सरस निकुंज, आनंद कृष्ण बिहारी, बनीपार्क के राधा दामोदर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दिनभर दर्शनों के लिए भक्तों का रैला नजर आएगा। आज मंगला झांकी सुबह 4.30 बजे से ही प्रवेश शुरू होगा। श्रद्धालुओं का मुख्य द्वार से प्रवेश होगा। गोविंद मिश्र रात्रि 10 से 11 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत कथा का पाठ करेंगे। रात्रि 12 बजे गोविंद अभिषेक दर्शन खुलेंगे। रात्रि 12 बजे 31 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद गोविंदाभिषेक होगा। इस दौरान छह पंडित वेद पाठ करेंगे।पंचामृत अभिषेक के लिए 425 लीटर दूध, 365 किलो दही काम में लिया जाएगा। राजस्थानी गोटा पत्ती की झलक पोशाक में दिखेगी।

पोशाक होगी खास
मानसरोवर धौलाई स्थित इस्कॉन मंदिर परिसर स्थित गिरिधारी दाऊजी मंदिर में सुबह 4.30 से पांच मंगला आरती दर्शन करेंगे। सुबह 7.30 जन्माभिषेक तक दिनभर दो लाइनों के जरिए भक्त दर्शन कर सकेंगे। प्रवक्ता जनार्द्धन जितेंद्रीय दास ने बताया कि तीन लाख 60 हजार रूपए की खास वृंदावन में तैयार सिल्क की रंग बिरंगी कुंदन, मीना जड़ित, रजवाड़ी आभूषण धारण ठाकुर जी करेंगे। मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड के विभिन्न रंगो और किस्म के आर्किड, लिली, मोगरा, फूलों का विशेष श्रृंगार होगा। मंदिर अध्यक्ष पंचरत्न दास ने बताया कि द्वारका, श्रीनाथ जी तर्ज पर मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाया जाएगा।

कन्नोज से मंगवाया खास गुलाबजल
जगतपुरा स्थित कृष्ण बलराम मंदिर में संकीर्तन, भजन, कृष्णकथा, वीडियो शो खास होगा। वृंदावन की खास पोशाक के साथ ही विदेशी फूलों के रस से भगवान का अभिषेक, श्रृंगार होगा। 1000 अधिक सेवादार, 100 पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे। मंदिर अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि कन्नोज से खास गुलाबजल, केवडे़ का पानी भी मंगाया है। वैदिक ज्ञान की प्रदर्शनी के साथ ही भगवान सवा लाख की पोशाक धारण करेंगे।