22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुल हिन्द मुशायरा 19 नवम्बर को,नामचीन शायर सुनाएंगे देशभक्ति रचनाएं

राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से कला, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग व रवीन्द्र मंच के सहयोग से पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जन्मदिवस पर 19 नवम्बर को कुल हिन्द मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में देश के नामचीन शायर व शायरात को आमंत्रित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 15, 2021

Rajasthan Urdu Academy

कुल हिन्द मुशायरा 19 नवम्बर को,नामचीन शायर सुनाएंगे देशभक्ति रचनाएं,कुल हिन्द मुशायरा 19 नवम्बर को,नामचीन शायर सुनाएंगे देशभक्ति रचनाएं

- राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से रवीन्द्र मंच पर होगा आयोजन

- पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जिन्म दिवस पर देशभर के नामचीन शायर सुनाएंगे देशभक्ति रचनाएं

जयपुर। राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से कला, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग व रवीन्द्र मंच के सहयोग से पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जन्मदिवस पर 19 नवम्बर को कुल हिन्द मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में देश के नामचीन शायर व शायरात को आमंत्रित किया गया है। उदृघाटन मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड, विधायक रफीक खान, टूरिज्म विभाग के डायरेक्टर निशांत जैन, कला, संस्कृति विभाग के संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा, राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेहाना रियाज, गुलाम निजामुदृदीन खान सहित कई जानी—मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी।
अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि मुशायरे में बरेली से प्रो. वसीम बरेलवी, जोधपुर से शीनकाफ निजाम, अलीगढ़ से राशिद अनबर राशिद, देवबंद से डॉ. नवाज देवबंदी, भोपाल से मंजर भोपाली, रामपुर से ताहिर फराज, मुम्बई से शकील आजमी, दिल्ली से इकबाल अशहर, ऐटा से अज्म शाकरी, दिल्ली से आदिल रशीद, मोईन शादाब, भोपाल से डॉ. नुसरत मेहदी, लखनऊ से सबा बलरामपुरी, ग्वालियर से ज्योति आजाद, गोवा से फोजिया रबाब, बीकानेर से जाकिर अदीब, कोटा से चांद शैरी, अजमेर से कवि लोकेश, जयपुर से मलका नसीम, सुहैल हाशमी, प्रेम पहाड़पुरी, अखिलेश तिवाड़ी और जीनत कैफी जैसे नाम शामिल हैं।