
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash : कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ शहीद हुए राजस्थान के सपूत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के परिजनों को राजस्थान की गहलोत सरकार ने सहायता राशि की घोषणा की है। सरकार शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देगी।
कुलदीप राव सीडीएस रावत को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर के सह पायलट थे। एयरफोर्स के बेहतरीन पायलट रहे स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना के निकट घरडाना खुर्द के रहने वाले थे। कुलदीप पूरे गांव के लाडले थे। वे बच्चों को देश भावना का पाठ पढ़ाते थे। उनके पिता रणधीर सिंह राव भी नौ सेना से रिटायर्ड हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गहलोत सरकार ने शहीद कुलदीप सिंह राव के परिवार को 1 करोड़ सहायता राशि देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं का लाल कुलदीप राव भी शहीद हुआ था। रविवार को ही शहीद कुलदीप का उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। कुलदीप के परिवार के सदस्य जयपुर में रहते हैं। उनका करधनी में रावण गेट के पास विला है। इसमें ही कई वर्षो से रह रहे हैं। कुलदीप की दो साल पहले शादी हुई थी। एक बहन है वह भी वायुसेना में है।
शहीद कुलदीप सिंह अपने पिता रणधीर सिंह राव के साथ मुम्बई में रहते थे। उसी दौरान केन्द्रीय विद्यालय से उन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। मुम्बई से बीएससी आईटी की। इसके बाद उन्होंने एक साल तक प्राइवेट जॉब किया। दिसम्बर 2013 में एयरफोर्स ज्वॉइन कर लिया। बलगांव ( आन्ध्रप्रदेश ) में उनकी ट्रेनिंग हुई। इसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग श्रीनगर में हुई। फिलहाल वो कोयम्बटूर में तैनात थे । कुलदीप सिंह राव के पिता रणधीर सिंह राव नेवी में सीपीओ के पद से सेवानिवृत हुए हैं ।
Updated on:
14 Dec 2021 05:29 pm
Published on:
14 Dec 2021 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
