23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कुमार सानू और जतिन पंडित परखेंगे इंडियन डॉक्टर्स के सुर और ताल

वॉइस ऑफ डॉक्टर्स इवेंट इंडियन डॉक्टर्स का सिंगिंग इवेंट में बॉलीवुड के नामी सिंगर्स डॉक्टर्स को जज करेंगे। लाइव परफॉर्मेंस से पहले देशभर से सात हजार से अधिक डॉक्टर्स ऑनलाइन हिस्सा ले रहे हैं जिनमें से सलेक्ट होने वाले डॉक्टर्स जुलाई में होने वाले ग्रैंड फिनाले में परफॉर्म करेंगे।

Google source verification

इटर्नल वॉइस ऑफ़ डॉक्टर्स के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. जितेंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि तीन कैटेगिरी 40 वर्ष उम्र से कम, 40 से 55 और 55 वर्ष से अधिक उम्र में विश्वभर से इंडियन डॉक्टर्स भाग ले रहे हैं। इसमें सबसे पहले 7000 ऑनलाइन ऑडिशन हुए जिसमें से 1372 डॉक्टर्स को चयनित किया गया जिसमें से 170 डॉक्टर्स दूसरे देशों से भी हैं। इनका स्टेट एवं नेशनल ऑनलाइन ऑडिशन किया जाएगा। जिन्हें गीतकार, गायकों और अन्य म्यूजिक एक्सपर्ट्स की 25 लोगों के ज्यूरी मेंबर्स स्टेट राउंड और नेशनल ऑनलाइन राउंड के विजेता चुनेगी। ग्रैंड फिनाले के लिए हर कैटेगिरी में 10-10 विनर्स डॉक्टर्स चुने जाएंगे जो 29 और 30 जुलाई को बिरला ऑडिटोरियम में बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू, जतिन पंडित और मोहम्मद हुसैन-अहमद हुसैन के सामने परफॉर्म करेंगे।

ऑनलाइन भाग लेने के लिए बनाया एप –
ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी एवं संयोजक डॉ सौरभ जैन ने बताया कि डॉक सीएमई नाम का एप तैयार किया है जहां सभी डॉक्टर्स ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस, सीएमई एवं हर तरह के ऑनलाइन इवेंट कर सकते हैं। इसी डॉक सीएमई एप में सभी डॉक्टर्स ने ऑडिशन के लिए अपने वीडियो रिकॉर्ड करके भेजे हैं जिन्हें हमारे म्युजिक मेंटर गौरव जैन एवं एडवाइजर बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय, और अन्य ज्यूरी मेंबर्स ने जज किया। इटर्नल हॉस्पिटल की को-चेयरपर्सन मंजू शर्मा ने कहा कि लोगों के जीवन को स्वस्थ करने के लिए डॉक्टर्स लगातार काम करते हैं। उनके मानसिक तनाव को कम करने के लिए इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k9tbm
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k9tbj