
Corona : कुमावत की कलाकृति 'सोशल डिस्टेंस' को मिला अवॉर्ड
जयपुर। जयपुर के जवाहर कला केंद्र की ओर से कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन अवधि में चित्रों और प्रिंट्स की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में 517 प्रविष्टियों में से कुल 118 प्रविष्टियों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीकर जिले के मऊ ग्राम के कलाकार सुनील कुमावत की रचना 'सोशल डिस्टेंस' को चयनित कर पुरस्कृत किया गया। इस कलाकृति में सुनील ने सोशल डिस्टेंस का संदेश लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। हाल ही में सुनील की बनाई दो कलाकृतियां मलेशिया अंतरराष्ट्रीय कला दीर्घा में प्रदर्शित हुई हैं, जिनमें हमारी भारतीय संस्कृति का सुन्दर शिल्पांकन किया गया है। सुनील ने देश-विदेश में अपनी कला से अलग छवि बनाई है। सुनील का कहना है कि पिता व वरिष्ठ कलाकार सुरेन्द्र पाल जोशी व रतन सिंह के निर्देशों की उनकी कला यात्रा में अहम भूमिका रही है। सर्वप्रथम मूर्तिकला की शिक्षा के दौरान राज्य स्तरीय छात्र कला पुरस्कार 2016 तथा उसके बाद कलाकार राज्य स्तरीय पुरस्कार 2018, राष्ट्रीय मूर्तिकला शिविर गुडग़ांव 2015, ललित कला एकडमी लखनऊ 2015, राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर 2015, मल्टी आर्ट सेंटर कुरुक्षेत्र 2016, ख्याति फ ाउंडेशन अहमदाबाद 2017, आर्ट एंड कल्चर हरियाणा 2018, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर 2019, माता मनसा देवी पंचकूला चंडीगढ़ 2019 आदि जगहों पर सुनील की कलाकृतियों का प्रदर्शन हुआ है। फि लहाल सुनील जयपुर में निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
Published on:
09 Jul 2020 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
