
जयपुर/जोधपुर/मुंबई।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भले ही कांकाणी हिरण शिकार मामले में जिला एवम सत्र न्यायालय से फिलहाल के लिए बरी हो गए हों, लेकिन इनसे जुडी प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक एक्ट्रेस का ऐसी प्रतिक्रिया आई है जिसने बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया से राजस्थान का विश्नोई समाज आहत हुआ है। वहीं मामला को बढ़ता देखते हुए एक्ट्रेस ने माफ़ी भी मांग ली।
जानकारी के अनुसार फिल्म एक्ट्रेस कुनिका ने एक टीवी चैनल पर बयान दिया कि विश्नोई समाज खुद मांसाहार का सेवन करने के साथ वन्यजीवों का शिकार करता है। कुनिका के इस बयान के बाद विश्नोई समाज ने इसकी निदा की और उनसे माफ़ी मांगने की बात कही।
कुनिका ने मांगी माफ़ी
मामला तूल पकड़ता देखते हुए एक्ट्रेस कुनिका ने माफ़ी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरे बयान का मतलब किसी की भावनाओं को आहत करने से नहीं था। उन्होंने कहा कि वो विश्नोई समाज के ऐसे लोगों को जानती है जो मांसाहार का सेवन करते है।
पुलिस तक पहुंचा मामला
जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस कुनिका के इस बयान को विश्नोई समाज ने गंभीरता से लिया है। समाज से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाने मेंं इसकी आपत्ति दर्ज करवाई है। फिलहाल इसे जांच में रखा गया है।
विश्नोई टाइगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था व विश्नोई टाइगर्स फोर्स एवं अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के संगठन मंत्री ओमप्रकाश लोल की तरफ से यह आपत्ति दर्ज करवाई गई और पुलिस को आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की।
एक्ट्रेस को बयान के बाद मिली धमकियां
कुनिका ने वायरल वीडियो जरिए बताया कि उनके बयान के बाद उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे है। अब तक सैकड़ों फोन कॉल उनके मोबाइल व कार्यालय के फोन पर आ चुके है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है।
Published on:
08 Apr 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
