19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैनाल कॉलोनी में खुलेगा केवी

कई तरह की मुश्किलों से निपटकर डीईओ माध्यमिक कार्यालय भवन के प्रथम तल पर संचालित हो रहे केन्द्रीय विद्यालय (केवी) का एक बार फिर ठिकाना बदल दिया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Bhola Nath Shukla

May 13, 2015

कई तरह की मुश्किलों से निपटकर डीईओ माध्यमिक कार्यालय भवन के प्रथम तल पर संचालित हो रहे केन्द्रीय विद्यालय (केवी) का एक बार फिर ठिकाना बदल दिया गया है। अब केवी का नया पता कैनाल कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय होगा। केवी प्राचार्य आरपी देहड़ू, राउमावि जंक्शन की प्राचार्य सीमा भल्ला की टीम ने मंगलवार को कैनाल कॉलोनी स्थित राउप्रावि का निरीक्षण किया।

शिक्षा सचिव के निर्देश पर बदला जा रहा भवन
विद्यालय भवन, कक्ष, खेल मैदान आदि पर संतोष जताते हुए टीम ने इसे केवी के लिए उपयुक्त माना। इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर शिक्षा विभाग को सौंप दी। अभी कैनाल कॉलोनी स्थित राउप्रावि में करीब 60 बच्चे पढ़ रहे हैं। यहां केवी संचालन की स्थिति में राउप्रावि को सैक्टर नौ स्थित खाली पड़े भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहां पहले राबाउप्रावि संचालित होता था जो एकीकरण के बाद मर्ज हो गया। केवी प्राचार्य आरपी देहडू ने बताया कि आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद कैनाल कॉलोनी में केवी स्थानांतरित कर दिया जाएगा। अभी एक-दो दिन तो डीईओ माध्यमिक कार्यालय के ऊपर ही कामकाज होगा। डीईओ माध्यमिक मोहनलाल स्वामी ने बताया कि शिक्षा सचिव के निर्देश पर केवी का भवन बदला जा रहा है। क्योंकि यहां कक्ष छोटे हैं तथा कार्यालय का कामकाज भी इससे प्रभावित होता है।

भवन बदलने का कारण
शिक्षा विभाग का कहना है कि शासन सचिव (शिक्षा) नरेशपाल गंगवार ने पिछले सप्ताह जिले के दौरे के दौरान मौजूदा भवन को केवी के लिए उपयुक्त नहीं माना। डीईओ माध्यमिक को भवन बदलवाने का निर्देश दिया। इसकी पालना में यह सारी कवायद की जा रही है। हालांकि ठिकाना बदलने की प्रक्रिया से केवी का कामकाज प्रभावित हो रहा है। क्योंकि प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने सहित कार्यालय संबंधी कई कामकाज केवी में गति पकडऩे लगे थे। अभी प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, जो 15 मई तक जमा किए जाएंगे। भवन बदलने से अभिभावकों को यहां से वहां चक्कर लगाना पड़ेगा। केवी में प्रवेशित बच्चों की सूची 23 मई को जारी की जाएगी।

कई बार बदला भवन
उल्लेखनीय है कि पहले केवी के लिए नेहरू स्मृति स्कूल का भवन प्रस्तावित था। लेकिन अधिकांश कक्ष जर्जर होने तथा खिड़की-दरवाजे टूटे होने के कारण इसे केवी के लिए नकार दिया गया। हालांकि गत वर्ष जब केवी स्वीकृत किया गया था। तब भी नेहरू स्मृति भवन का प्रस्ताव केवी के लिए किया गया था। मगर नवम्बर में केवी की टीम ने इसका निरीक्षण किया तो इसे मापदंडों के अनुरूप नहीं माना। फिर डाइट परिसर स्थित छात्रावास पर मोहर लगी। आखिरकार डीईओ माध्यमिक कार्यालय का प्रथम तल स्कूल के लिए आवंटित हुआ। अब यह ठिकाना भी बदला जा रहा है। हालांकि अबोहर बाइपास पर केवी के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है। वहां भवन बनने तक इसका अस्थाई रूप से किसी अन्य जगह पर संचालन का निर्देश था। करीब आठ साल लंबी प्रतीक्षा के बाद गत वर्ष हनुमानगढ़ को केन्द्रीय विद्यालय (केवी) की सौगात मिली थी। जमीन आवंटन संबंधी दिक्कतों के चलते इस साल की शुरुआत में एक बार केवी खटाई में पड़ गया था। मगर शहर की जनता और पत्रिका के प्रयासों से भूमि आवंटन प्रक्रिया समय पर पूरी करने का दबाव बना। इस वजह से जो प्रक्रिया दस माह से ठप पड़ी थी, वह एक माह के भीतर सिरे चढ़ सकी।