विद्यालय भवन, कक्ष, खेल मैदान आदि पर संतोष जताते हुए टीम ने इसे केवी के लिए उपयुक्त माना। इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर शिक्षा विभाग को सौंप दी। अभी कैनाल कॉलोनी स्थित राउप्रावि में करीब 60 बच्चे पढ़ रहे हैं। यहां केवी संचालन की स्थिति में राउप्रावि को सैक्टर नौ स्थित खाली पड़े भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहां पहले राबाउप्रावि संचालित होता था जो एकीकरण के बाद मर्ज हो गया। केवी प्राचार्य आरपी देहडू ने बताया कि आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद कैनाल कॉलोनी में केवी स्थानांतरित कर दिया जाएगा। अभी एक-दो दिन तो डीईओ माध्यमिक कार्यालय के ऊपर ही कामकाज होगा। डीईओ माध्यमिक मोहनलाल स्वामी ने बताया कि शिक्षा सचिव के निर्देश पर केवी का भवन बदला जा रहा है। क्योंकि यहां कक्ष छोटे हैं तथा कार्यालय का कामकाज भी इससे प्रभावित होता है।