22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब लैब और स्मार्ट क्लासरूम में पढ़ाई कराना होगा जरूरी

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बनी हुई कम्प्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास रूम का उपयोग कराना अब स्कूलों के लिए जरूरी होगा यदि ऐसा नहीं होता है तो विभाग संस्था प्रधान पर कार्यवाही करेगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 07, 2021


पढ़ाई नहीं हुई तो संस्था प्रधान पर होगी कार्यवाही
समसा ने जारी किए निर्देश
जयपुर।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बनी हुई कम्प्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास रूम का उपयोग कराना अब स्कूलों के लिए जरूरी होगा यदि ऐसा नहीं होता है तो विभाग संस्था प्रधान पर कार्यवाही करेगा। Rajasthan Council of School Education की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। परिषद की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य जिला शिक्षाधिकारीए जिला परियोजना समन्वयकों को इस आशय का निर्देश जारी कर इसकी पालना कराने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जिले भर की गतिवधियों की निगरानी करने के लिए ब्लॉक व जिला स्तरीय पर्यवेक्षणीय अधिकारी का दायित्व सुनिश्चित कर दिया जाना चाहिए।
इसलिए दिए निर्देश
सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा था कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूलों में कम्प्यूटर लैब एवं स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा होने के बाद शिक्षण संस्थान उनका उपयोग नहीं कर रहे हैं। दरअसल स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से अधिकारियों ने पूर्व में कई जगहों पर निरीक्षण किया था और स्कूलों की रिपोर्ट बनाकर परिषद के परियोजना निदेशक भंवरलाल को सौंपी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद परियोजना निदेशक ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
जिला एवं ब्लॉक स्तर पर करेंगे जांच
परिषद ने जो निर्देश जारी किए हैं उसके मुताबिक विभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ साथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और निरीक्षण में उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि स्कूलों में कम्प्यूटर लैब और स्मार्ट क्लासरूम का उपयोग हो रहा है अथवा नहीं। परिषद ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिस स्कूलों में आईसीटीसी लैब नहीं है उसमें लैब लगवाने के लिए भामाशाहों की मदद ली जा सकती है। इसके साथ ही जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस वर्ष के अंत तक कम्प्यूटर लैब लगा दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि वर्तमान में शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के स्कूलों में शाला सम्बलन अभियान चल रहा है जिसमें विभागीय अधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करते हैं और यदि किसी स्कूल में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित स्कूल के संस्था प्रधान को इन कमियों को दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इनका कहना है
शिक्षण संस्थानों में कम्प्यूटर क्लासेज एवं स्मार्ट क्लासेज के संदर्भ में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से आदेश जारी हुए हैं। हमने भी अपने डीईओ और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों का निरीक्षण कर इसकी समीक्षा की जाएगी कि स्मार्ट क्लास रूमों का उपयोग हो रहा है अथवा नहीं।
घनश्याम दत्त जाट,संयुक्त निदेशक,
जयपुर जोन