
पत्रिका न्यूज नेटवर्क / जयपुर। नांगल जैसा बोहरा स्थित गोपालजी के मंदिर से चोरी हुई लड्डू गोपाल और गोपियों की मूर्तियां सवा साल बाद मालखाने से ‘आजाद’ हो गई हैं। मूर्तियां छह सितम्बर को मंदिर में स्थापित की जाएंगी। पुलिस ने बताया कि मूर्तियां 28 मई 2022 को चोरी हो गई थीं। पांच जून 2022 को पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद कर ली थी, लेकिन केस में सुबूत होने के कारण मूर्तियां मालखाने में बंद थीं। इस कारण पिछले वर्ष जन्माष्टमी पर भक्त पूजा अर्चना से वंचित रह गए थे। इस बार जिला न्यायालय ने भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जन्माष्टमी से पहले लड्डू गोपाल और गोपियों की मूर्तियां मंदिर में स्थापित करने की अनुमति दे दी है। इससे भक्तों में खासा उल्लास है। मूर्तियां मालखाने में रखी होने के मामले को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था।
यह भी पढ़ें : जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-खाटूश्याम मार्ग पर ‘सफर आसान’
भक्तों की खुशी का नहीं ठिकाना: जन्माष्टमी से पहले लड्डू गोपाल की मूर्ति मंदिर में स्थापित होने से पुजारी जितेंद्र और भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों बाद लड्डू गोपाल वापस मंदिर पधारे हैं। इससे भक्तों में भारी उल्लास छा गया है।
दो बार हुआ केस खारिज: अधिवक्ता अनिल शर्मा बताते हैं निचली अदालत ने मूर्ति को केस में सुबूत मानते हुए दो बार रिलीज करने से मना कर दिया। इसके बाद जिला न्यायालय में आदेश के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल की गई। इस पर कोर्ट ने मूर्तियों को थाने के मालखाने से रिलीज करने के आदेश दिया। जरूरत पड़ने पर मूर्तियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Published on:
02 Sept 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
