
प्रतीकात्मक तस्वीर
Lado Protsahan Yojana: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को उदयपुर में महिला सम्मेलन में लाडो प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत पहले दिन एक लाख लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। लाडो प्रोत्साहन योजना में एक अगस्त 2024 के बाद जन्मी हर बेटी को एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। यह राशि सात किश्तों में उनके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
राजस्थान में इस योजना के तहत हर साल करीब 5 लाख बेटियों को यह सहायता दी जाएगी। बेटियों के जन्म के साथ ही घर बैठे उन्हें एक लाख रुपए का संकल्प पत्र मिलेगा, जिसे ओजस पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा। राशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे अभिभावकों को किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
पहली किस्त- 2500 रुपए (जन्म पर)
दूसरी किस्त- 2500 रुपए (टीकाकरण पर)
तीसरी किस्त- 4000 रुपए (प्रथम कक्षा में प्रवेश पर)
चौथी किस्त- 5000 रुपए (कक्षा 6 में प्रवेश पर)
पांचवीं किस्त- 11,000 रुपए (कक्षा 10 में प्रवेश पर)
छठी किस्त- 25,000 रुपए (कक्षा 12 में प्रवेश पर)
सातवीं किस्त- 50,000 रुपए (स्नातक परीक्षा पास करने पर)
Published on:
14 Dec 2024 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
