
जयपुर।आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान की टीम के विकेटकीपर 'ईश्वर काका’ यानी श्रीवल्लभ व्यास का रविवार को निधन हो गया। वो कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरेलिसिस से जूझ रहे थे। जानकारी है कि जयपुर में उन्होंने आखिरी सांसे ली। आमिर खान स्टारर फिल्म लगान में ईश्वर काका की भूमिका और केतन मेहता की फिल्म सरदार में जिन्नाह की भूमिका निभायी थी। उन्हें कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरालिसिस था जिस कारण वो अस्पातल में भर्ती भी किए गए थे। जानकारी के मुताबिक वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर में पिछले दो साल से रह रहे थे।
17 सितम्बर, 1958 को जैसलमेर में जन्मे श्रीवल्लभ व्यास जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय से हिन्दी में एमए करने के बाद एनएसडी में चले गए थे। श्रीवल्लभ व्यास ने बाद में मुंबई पहुंचकर कई टीवी सीरियल्स में अभिनय किया। बाद में जॉन मैथ्यू की आमिर खान अभिनीत बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म 'सरफरोश’ में उन्होंने मेजर असलम बेग की महत्वपूर्ण भूमिका की। आमिर खान ने उन्हें अपनी फिल्म 'लगान’ में भी शामिल किया। श्रीवल्लभ व्यास ने लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम किया। मधुर भंडारकर की फिल्म 'आन-मेन एट वर्क’ में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया।
श्रीवल्लभव्यास के दो बेटियां शिवानी और रागिनी है। व्यास की इच्छा थी कि दोनों बेटियां फिल्मों में काम करें, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी न हो सकी। उनकी बेटी शिवानी ने डिजाइनिंग का कोर्स किया है और रागिनी अभी पढ़ रही है।
बुरे बीते अंतिम दिन
अभिनेता श्री वल्लभ व्यास ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साथ ही वे थिएटर भी करते थे और नॉन-हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 2008 में उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद से वो लगातार बीमार चल रहे थे और उन्होंने ब्रेक लिया था। हाई ब्लड प्रेशर और पैरेलिसिस की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बिगडती चली गई। इस समय आमिर खान और अक्षय कुमार ने उन्हें आर्थिक मदद भी की।
Published on:
07 Jan 2018 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
