29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फ़र्ज़ी पट्टे काट रहे बिल्डर्स, जनता से हो रही धोखाधड़ी’

प्रदेश के भिवाडी में बिल्डरों द्वारा काश्तकारों की जमीन पर फर्जी पट्टे काटकर और जनता से पैसे वसूल करने के बाद दूसरे बिल्डर को बेचने का मामला विधानसभा में उठा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Mar 21, 2016

प्रदेश के भिवाडी में बिल्डरों द्वारा काश्तकारों की जमीन पर फर्जी पट्टे काटकर और जनता से पैसे वसूल करने के बाद दूसरे बिल्डर को बेचने का मामला विधानसभा में उठा।

शून्यकाल के दौरान विधायक रामहेत यादव ने यह मामला उठाते हुये कहा कि बिल्डर द्वारा किए गए इस बेचान से काश्तकारों सहित आम जनता के साथ धोखाधडी हुई है। सरकार को काश्तकारों और आम जनता को राहत देने के लिए तुंरत कदम उठाने चाहिये।

इस पर नगरीय शासन विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार के पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है और यदि ऐसा कुछ हुआ है तो गृह विभाग ही इस पर कार्यवाही कर सकता है।

शेखावत ने कहा कि आम जनता के पैसों को लूट कर भाग जाने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये नया कानून बनाया जा रहा है और केन्द्र सरकार के पास कानून बनाने का प्रस्ताव लंबित है।

गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जनता से धोखाधडी से जुडे किसी भी कार्यवाही का प्रकरण दर्ज होने पर ही विभाग कार्यवाही कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण दर्ज होता है तो विभाग उस पर निश्चितरूप से कार्यवाही करेगा।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader