Rajasthan Driver Recruitment : चूक गए तो पछताएंगे! सरकारी नौकरी का बेहतरीन अवसर। ड्राइवर भर्ती में बढ़ती प्रतिस्पर्धा, आवेदन की आखिरी तारीख न चूकें छह दिन में छह गुना आवेदन! चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा।
जयपुर। राजस्थान में इन दिनों दसवीं पास के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का अच्छा मौका है। राजस्थान सरकार ने इन दिनों दसवीं पास के लिए सरकारी ड्राइवर की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बिल्कुल नजदीक है। आप 28 मार्च तक ही आवेदन कर सकते हैं। यदि आप राजस्थान में सरकारी ड्राइवर बनना चाहते हैं तो चूके नहीं, तुरंत आवेदन करें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वाहन चालक भर्ती परीक्षा के आवेदन लिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में इस बार 2,756 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 26 मार्च तक इस भर्ती परीक्षा में अब तक 84,217 आवेदन हो चुके है।
राजस्थान में वाहन चालक सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इसी वर्ष 23 नवम्बर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दसवीं पास के लिए चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के भी आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस परीक्षा के लिए भी आवेदन काफी संख्या में आ रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी के लिए इस बार 53,749 पदों पर भर्ती की जानी है। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 26 मार्च तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए 3,37, 222 आवेदन जमा हो चुके हैं। जो पदों के मुकाबले छह गुणा से भी अधिक हैं।