
खरीफ फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
जयपुर, 22 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) के अंतर्गत किसान आगामी 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं। कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने बताया कि बैंकों तथा जनसेवा केंद्रों की ओर से ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए कृषक प्रीमियम (farmer premium) काटने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कृषि ऋणधारी किसान अगर योजना से बाहर होना चाहते हैं तो 24 जुलाई तक संबंधित वित्तीय संस्थान से संपर्क कर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। इसके बाद उनके लिए योजना से बाहर होने का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। साथ ही काश्तकार 29 जुलाई तक अपने बैंकों को सूचित कर बीमित फसल में परिवर्तन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक 31 जुलाई तक किसानों के खातों से कृषक प्रीमियम काटकर 15 अगस्त तक राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (National Crop Insurance Portal) पर पॉलिसियां सृजित करेंगे।
Published on:
23 Jul 2021 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
