
जयपुर। बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच.स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होने वाले प्री-वेटरनरी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 5 जून रात 12 बजे तक सामान्य फीस से प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके बाद 6 से 11 जून रात 12 बजे तक विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र विद्यार्थी भर सकेंगे। इस प्रवेश परीक्षा के लिए विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर 13 मई से ही उपलब्ध होगी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक तथा संबद्ध महाविद्यालयों में इस पाठ्यक्रम वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री-वेटरनरी परीक्षा आगामी 9 अगस्त को होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट के संयोजक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि टेस्ट में शामिल होने के लिए राजस्थान का मूल निवासी जिसकी आयु 31 दिसम्बर, 2020 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को सीनियर हायर सैकेण्डरी (जीव विज्ञान/बायोटेक्नालॉजी) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी इस वर्ष सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में शामिल हुए है एवं उनका परीक्षा परिणाम शेष है, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
09 May 2020 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
