
Rajasthan Assembly Election 2023
जयपुर. विधानसभा चुनाव-2023 में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब दो दिन का समय ही बचा है। इस चुनाव में मतदान के लिए शुक्रवार के बाद मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा जाएगा। उधर, 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद एक लाख 2 हजार लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वा चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने अपील की है कि जिन्होंने अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया हैं, वे 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन विभाग की ओर से विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी और इस सूची में शामिल मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। गुप्ता ने बताया कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पात्र हैं।
ऐसे जुड़वा सकते हैं नाम
- बीएलओ को आवेदन जमा करवाकर
- भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से
- मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर
यहां देख सकते हैं नाम
मतदाता सूची में नाम देखने या जुड़ाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया जा सकता है।
अब तक मतदाता- 5 करोड़ 27 लाख 77 हजार 382
अनिवार्य सेवाओं से जुड़े सर्विस वोटर- एक लाख 42 हजार 37
Published on:
25 Oct 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
