
rajasthan election commission
जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों कोटा, बारां, करौली और गंगानगर में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव में आज नामांकन का अंतिम दिन है। सुबह 10:30 बजे नामांकन शुरू हो गए जो दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे। कांग्रेस, भाजपा, रालोपा, बसपा, माकपा सहित कई क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी भी आज नामांकन दाखिल करेंगे।
वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बगावत के डर से इस बार भी प्रत्याशियों की घोषणा सार्वजनिक नहीं की है और न ही उनकी सूची जारी की है। इससे पहले मंगलवार रात को ही कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची फाइनल हो गई थी जिसके बाद कांग्रेस के जिला प्रभारी प्रत्याशियों की सूची लेकर जिलों में पहुंचे थे।
फोन के जरिए अधिकृत प्रत्याशियों को सूचना
इधर बगावत के डर के चलते जहां कांग्रेस के जिला प्रभारियों ने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक नहीं की तो वहीं फोन के जरिए ही उम्मीदवार बनाए गए प्रत्याशियों को सूचित किया गया और उन्हें चुनावी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ प्रत्याशियों को मिलने वाले पार्टी के सिंबल भी सीधे ही जिला परिषद मुख्यालय और पंचायत मुख्यालय पहुंचाए जा रहे हैं।
दोनों ही प्रमुख दलों को करना पड़ेगा बागी प्रत्याशियों का सामना
इधर पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा को इस बार भी अपने-अपने बागियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। टिकट नहीं मिलने से नाराज बागी भी बड़ी संख्या में आज नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जिससे दोनों ही प्रमुख दलों के सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी।
नाम वापसी के बाद तेज होगा प्रचार
इधर पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद ही प्रचार अभियान तेज होगा। तीन दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 4 दिसंबर को नाम वापसी का दिन है, जिसके बाद चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। गौरतलब है कि पंचायत और जिला परिषद चुनाव के लिए नामांकन 29 नवंबर से शुरू हुए थे।
पहले चरण का चुनाव 12 दिसंबर, दूसरे चरण का चुनाव 15 दिसंबर और तीसरे चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होना है। चारों जिला मुख्यालयों पर मतगणना सुबह 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे शुरू होगी। 4 जिलों में से 106 जिला परिषद सदस्य, 567 पंचायत समिति सदस्य, चार जिला प्रमुख, चार उप जिला प्रमुख, 30 प्रधान और 30 उपप्रधान के चुनाव होना है। चारों जिलों की 973 ग्राम पंचायतों में कुल 4161 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं।
4 जिलों में 32 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
प्रदेश के बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली में 32 लाख 52 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 17 लाख 15 हजार 945 पुरुष, 15 लाख 36 हजार 955 महिलाएं और 25 अन्य मतदाता हैं।
प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च सीमा
चारों जिलों में पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के लिए अलग-अलग चुनाव खर्च राशि तय की गई है। जिला परिषद सदस्य के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए 1 लाख 50 हजार और पंचायत समिति सदस्य के लिए 75,000 रुपए खर्च सीमा निर्धारित की है।
Published on:
02 Dec 2021 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
